Connect with us

Policy Watch

स्वतंत्रता दिवस पर FCRF द्वारा आयोजित ‘साइबर अपराध से आजादी’ (Freedom From Cybercrime) वेबिनार में अवश्य शामिल हों”

Published

on

इंटरनेट के इस दौर में साइबर अपराध तेज से बढ़ रहा है। इसके खिलाफ लड़ाई की बात आती है तो फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (FCRF) पंक्ति में सबसे आगे खड़ा दिखाई देता है। इस प्रतिबद्धता के मद्देनजर फाउंडेशन भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर साइबर अपराध को लेकर बेबिनार आयोजित करने जा रहा है। 15 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से इस बेबिनार का आयोजन होगा।

फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (FCRF) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले वेबिनार को साइबर अपराध से आजादी’ (Freedom From Cybercrime)नाम दिया। इसका लक्ष्य साइबर अपराध के बढ़ते खतरे के खिलाफ आम आदमी/महिलाओं को सशक्त बनाना। पूर्व आईपीएस अधिकारी औरफ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन के चीफ मेंटर प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ.रक्षित टंडन इस बेबिनार के स्पीकर होंगे।

प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह और डॉ.रक्षित टंडन इस बेबिनार के दौरान लोगों को डिजिटल अरेस्ट और ड्रग्स इन पार्सल जैसे साइबर ठगी के आधुनिक तरीकों की जानकारी देंगे। डिजिटल अरेस्ट और ड्रग्स इन पार्सल केवल उदाहरण हैं। साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए तमाम हथकंडे आजमाते हैं, जिनके बारे में आम आदमी को जानकारी नहीं होती। प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह और डॉ.रक्षित टंडन इस वेबिनार में ऐसी साजिश से बचने का उपाय बताएंगे।

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए नए तरीके अपना रहे हैं। कुछ सालों पहले तक साइबर ठगी को लापरवाही और लालच से जोड़कर देखा जाता था। आज स्थिति ऐसी नहीं है। लापरवाही और लालच से ठगी होती है। इसके अलावा साइबर ठग लोगों को ब्लैकमेल करके उनका बैंक अकाउंट खाली करने लगे हैं। कई बार वे अधिकारी बनकर फोन करते हैं और लोगों को चूना लगा रहे हैं।

इनसे बचने के लिए जरूरी है कि फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (FCRF) जैसे संस्थान आगे आएं। साइबर अपराध से आजादी’ (Freedom From Cybercrime) जैसे बेबिनार का आयोजन हो। लोगों को प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह और डॉ.रक्षित टंडन जैसे एक्सपर्ट्स से साइबर सुरक्षा की जानकारी प्राप्त हो।

साइबर अपराध से आजादी’ (Freedom From Cybercrime) वेबिनार से जुड़ने के लिए क्लिक करें

Continue Reading