Connect with us

क्राइम

International Online Gaming Fraud का इंडिया हेड सचिन सोनी गिरफ्तार, अब तक 478 करोड़ का लेनदेन की जानकारी मिली

Published

on

International Online Gaming Fraud का इंडिया हेड सचिन सोनी गिरफ्तार, अब तक 478 करोड़ का लेनदेन की जानकारी मिली

400 करोड़ से अधिक के International Online Gaming Fraud के इंडिया हेड सचिन सोनी को नोएडा पुलिस  ने झांसी से गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार को Noida पहुंचते ही पुलिस की टीमों ने उससे आठ घंटे तक लगातार पूछताछ की। इसमें उसने कई अहम जानकारी दी है और गिरोह के International Mastermind सौरभ चंद्राकर के बारे में भी बताया है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने सचिन को झांसी से गिरफ्तार किया था।

ACP रजनीश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की टीम ने सेक्टर-108 स्थित मकान नंबर डी-309 में दबिश देकर 16 आरोपियों को Arrest  किया था। इस कोठी को किराए पर लेकर Gaming App का अड्ïडा बना रखा था और यहां लगाए गए Setup से गेम खिलवाने से लेकर सट्ïटा लगवाने का काम किया जाता था। ये आरोपी पिछले डेढ़ महीने से सेक्टर-108 के इस मकान में सेटअप तैयार कर International Level पर गेम व सट्ïटा खिलवा रहे थे।

ALSO READ How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

इस गिरोह के Mastermind दुबई में रहने वाला सौरभ चंद्राकर समेत 9 आरोपी फरार हैं। इन आरोपियों के खिलाफ Look Out Notice जारी किया गया है। मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर ने गिरफ्तार आरोपी सचिन सोनी को एक तरह से India Head बनाकर रखा था। इसके नेतृत्व में नोएडा का फर्जी सेटअप चल रहा था। Noida Police की टीम सचिन की को बुधवार रात को उसके गृह जनपद झांसी से गिरफ्तार कर लिया। वहां से पुलिस की टीम बृहस्पतिवार को लेकर Noida पहुंची।  इस गिरोह का दुबई, नेलाप, हांगकांग, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान से लेकर 11 देशों में Network है।

सचिन सोनी

सौरभ की शादी में Dubai जाने की तैयारी में था सचिन

इस गिरोह के International Mastermind सौरभ चंद्राकर है जो Dubai में बैठकर अपना नेटवर्क दुनिया के कई देशों में चला रहा है। उसने ही अपना सॉफ्टवेयर डेवलप कर Mahadev  नामक एक गेमिंग एप बनाया था। इस App से दुनिया के कई देशों में ठगी का धंधा चल रहा है। सौरभ की शादी Dubai में 14 फरवरी को Valentine’s Day के दिन होने वाली है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि इंडिया हेड सचिन सोनी भी सौरभ की शादी में शामिल होने के लिए दुबई जाने वाला था। लेकिन Noida Police ने उसके नोएडा नेटवर्क का खुलासा कर दिया और सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

एक साथ तीन लोग खिलवाते थे Game

पुलिस पूछताछ में सचिन सोनी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पूछताछ में बताया कि वह India Head के तौर पर काम देखता था लेकिन नीरज गोस्वामी पूरा Management देखता था। नीरज का International Mastermind सौरभ से सबसे अच्छा व नजदीकी संबंध है। नीरज अभी फरार चल रहा है और बैंकाक में बताया जाता है। पूछताछ में पता चला कि जब गेम खिलवाया जाता था तो उस वक्त Gang के तीन लोग सबसे महत्वपूर्ण तरीके से काम करते थे। एक शख्स Laptop पर तो दूसरा WhatsApp पर चैट कर ग्राहकों को बुलाता था। तीसरा शख्स Payment देखता था।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading