क्राइम
करोड़पति लोगों से Fraud करने वाले IIT Engineer गिरोह के पांच जालसाज Arrest, हाई डिग्री होल्डर फ्रॉड ऐसे कर रहे थे ठगी
Mumbai Cyber Cell ने करोड़पति लोगों को निशाना बनाने वाले आईआईआईटी इंजीनियर (IIT Engineer) गिरोह के पांच साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी Cyber Criminals हाई डिग्री होल्डर हैं और इसका सरगना IIT Ahmedabad से पासआउट एक Engineer है। यह आरोपी मुंबई के करोड़पति लोगों को अपना Target बनाते थे जिनमें कंपनी के मालिक, CEO, CFO आदि होते थे।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
High Degree Holder गिरोह के बारे में जानिए
इस गिरोह में शामिल जालसाज High Degree Holder है। कोई IIT से पास आउट है तो कोई MBA कर रहा है। मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए जॉन डेविड Hotel Management में ग्रेजुएट, नंदकुमार चंद्रशेखर MCA, पावा थरानी पार्थ सारथी MBA, अय्यप्पन मुरूगन मैकेनिकल इंजीनियर और प्रेमसागर रामस्वरूप कॉलेज स्टूडेंट है। वही गिरोह का सरगना और फरार आरोपी आशीष रविंद्र नाथन IIT Ahmedabad से पास आउट है। गिरफ्तार आरोपियों ने मुंबई में किए गए 16 हाई प्रोफाइल साइबर अपराध को कबूला है और बहुत ही Creative तरीके से इस गैंग के आरोपियों ने Fraud किया था।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
ऐसे करते थे Cyber Fraud
इस गिरोह के आरोपी Technology, Management और Creativity के साथ नए नए तरीके से साइबर जालसाजी कर रहे थे। सबसे पहले यह आरोपी Mumbai के अमीर लोगों की लिस्ट निकालते थे। खासकर ऐसे लोगों को निशाने पर रखते थे जिन्होंने हाल में ही Luxury Car शोरूम से खरीदी हो। यह आरोपी City Bank का मुफ्त डिनर क्लब कार्ड देने का लालच देते थे और Link भेज कर उनका Data Hack कर लेते थे।
इसके साथ ही आईफोन रखने वाले लोगों को मुफ्त Android Phone उपलब्ध कराते थे और उस एंड्राइड फोन मैं पहले से दो ऐसे App डाउनलोड होते थे जिससे जालसाज उनकी जानकारी अपने पास मंगा लेते थे। इसके बाद तनिष्क ज्वेलरी या Reliance Digital से लाखों की ऑनलाइन खरीदारी कर लेते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ठगी के पैसे को यह लोग बराबर बराबर बांटते थे और इन आरोपियों ने अब तक ठगी के लिए 1600 से अधिक SIM Card का इस्तेमाल किया है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube