अगर आपके YouTube पर भी है लाखों सब्सक्राइबर्स, तो हो जाएं सावधान! हैकर्स ने लूटने के लिए खोजा ये तरीका

अगर आपके YouTube पर भी है लाखों सब्सक्राइबर्स, तो हो जाएं सावधान! हैकर्स ने लूटने के लिए खोजा ये तरीका

Swati Mishra
3 Min Read

अगर आपने भी अपने यू-ट्यूब चैनल (YouTube Channel) के लिए लाखों सब्सक्राइबर्स को बटोरने में कड़ी मेहनत की है तो ये खबर आपके लिए ही है। ऐसे में आपको अधिक सावधान होने की जरूरत है क्योंकि आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत को बर्बाद कर सकती है। जी हां आपकी एक छोटी सी गलती आपका चैनल बर्बाद कर सकती है। बता दें कि बहुत समय से कई नामी यूट्यूब चैनल ऐसे हैं जो हैक हो रहे हैं।

बता दें कि हैकर अगर आपके चैनल को हैक कर लेते हैं तो उसके बाद चैनल के मालिकों से Cryptocurrency के जरिए पैसे की मांग करते हैं। हैकर्स से जुड़े अनेक सवालों जैसे, वे क्या करते हैं और आपको उनसे कैसे सावधानी बरतनी है? आदि पर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert) डॉ.वंदना गुलिया ने कुछ अहम जानकारी दी है।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

उन्होंने बताया कि ‘मेरे पास एक लड़का आया जिसका नाम पार्थ था, जो अपने यूट्यूब चैनल पर अंग्रेजी संगीत (English Songs) में मिक्सचर करके पोस्ट करता था। उसने बताया कि कुछ दिनों से एक अजीब सा मैसेज आ रहा है और चैनल ठीक से ओपन नहीं हो रहा।

इसके बाद जब मैंने उस लड़ते हुए देखा तो पता चला कि हमारा चैनल हैक हो गया है। आपको बता दें कि इसके पहले भी कॉमेडियन Tanmay Bhat, ऐश्वर्या मोहनराज और अबू रोजिक चैनल हैकर्स ने हैक किए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हैकर्स केवल उन्हीं यूट्यूब चैनल को अपना शिकार बन रहे हैं जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या काफी ज्यादा है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

बचने के तरीके

* किसी भी अनजान लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक ना करें।

* अपने पासवर्ड (Password) की प्राइवेसी को यू ही बरकरार रखें।

* अकाउंट में Location के बैरियर लगाए।

* कंटेंट वायलेशन (Content Violation) का दावा करने वाले सभी  ई-मेल्स की जांच करें।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Stay Connected