Connect with us

क्राइम

TRAI DND 3.0 का करें इस्तेमाल, फर्जी फोन कॉल और मैसेज से बचें, जानें इसके बारे में

Published

on

तेजी से बढ़ते साइबर क्राइम के बीच फर्जी फोन कॉल और मैसेज से लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। इस वजह से कई लोगों की गाढ़ी कमाई लुट जाती है। समय के साथ स्कैमर्स एडवांस होते जा रहे हैं। नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऐसे कॉल या मैसेज कर रहे हैं कि वह फर्जी न लगे।

अब लोगों को फेक और रियल मैसेज का पता नहीं लगता और वे ठग लिए जाते हैं। इससे बचने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI)के ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्रॉड कॉल और मैसेज से होने वाली साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए ट्राई डीएनडी 3.0 (TRAI DND 3.0)। आइए जानते हैं कि ये ऐप और कैसे काम करता है:

DND 3.0 में क्या है

ट्राई के ऐप DND 3.0(Do Not Disturb) में यूजर्स को स्पैम कॉल और मैसेज को रिपोर्ट और ब्लॉक करने की सुविधा मिलती है। इसमें स्पैम डिटेक्शन इंजन से SMS को रिपोर्ट करने में मदद मिलता है। इसके अलावा, अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स का पता लगाने के लिए मैसेज और कॉल के डाटा की क्राउडसोर्सिंग करता है।

TRAI DND 3.0 कैसे इस्तेमाल करें

  • गूगल प्ले स्टोर से TRAI DND 3.0 ऐप डाउनलोड करें।
  • ओटीपी की मदद से साइन करें।
  • नंबर DND में एड नचाहे कॉल/मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे।
  • ऐप को यूज करते हुए अनचाहे कॉल/मैसेज आने पर आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading