Connect with us

क्राइम

साइबर सुरक्षा की दिशा में हरियाणा पुलिस ने किया शानदार काम, बंद किए गए 55 लाख से अधिक फोन नंबर

Published

on

साइबर अपराधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, एक साल में ब्लॉक किए 1 लाख 36 हजार सिम कार्ड

हरियाणा प्रदेश साइबर फ्रॉड (cyber fraud) से जुड़े 55 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करते हुए देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। आंकड़ो के मुताबिक, पुलिस ने इस साल 30 नवंबर तक प्रदेश की जनता के 66 करोड़ रुपये की साइबर ठगी होने से बचाया है। इसके साथ ही, सुरक्षा को देखते हुए 29 साइबर थानों के माध्यम से  हरियाणा पुलिस द्वारा 1707 साइबर ठगों को अरेस्ट (Arrest) किया गया है। पुलिस (Police) ने ठगी के 2 हजार 354 मामले दर्ज किए हैं।

साइबर फ्रॉड को लेकर पुलिस सख्त

डीजीपी शत्रुजीत कपूर (DGP Shatrujeet Kapoor) ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ निरंतर किए जा रहे कार्यों के कारण साइबर अपराध को नियंत्रित करने में काफी मदद मिली है। साइबर ठगों पर लगाम कसते हुए पुलिस द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इनमें अपराधियों द्वारा रोजाना अपनाएं जाने वाले हथकंडे को समझते हुए उससे बचने के तरीके भी बताए जा रहे है।

ALSO READ: आपके पास तो नहीं आया मोबाइल को 4G से 5G में अपग्रेड करने का कॉल, अकाउंट खाली होने से पहले पढ़ लें पूरा सच

इसके साथ ही पुलिस वित्तीय संस्थानों जैसे बैंको आदि के साथ बैठक करते हुए साइबर अपराध (cyber crime) को रोकने की दिशा में कार्य कर रही है। जिससे साइबर फ्रॉड की सूचना मिलते ही बैंक खातों को फ्रीज किया जा सके और ठगी होने से बचाया जाए। साइबर हेल्प लाइन नंबर (helpline number) पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या 35 से बढ़ाकर 70 की है। पुलिस ने दिसंबर की शुरुआत तक साइबर अपराध को लेकर 2354 केस दर्ज कर लिए हैं। इनमें से 409 हाई-प्रोफाइल केस (high-profile cases) है।

ALSO READ: वर्क फ्रॉम होम के लिए फॉन आए तो हो जाएं अलर्ट, उत्तराखंड STF ने 855 लोगों से 21 करोड़ ठगने वाले को दबोचा

पुलिस ने 1707 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

इन मुकदमों में प्रदेश पुलिस ने 1707 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। इन हाई-प्रोफाइल (high-profile cases) मामलों में ठगी की रकम 5 लाख रुपये से अधिक है। वहीं 79 केसों में प्रदेश पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) में साइबर टीम (cyber team) ने ठगी में इस्तेमाल हुए करीब 59 हजार 195 मोबाइल नंबर रिपोर्ट किए हैं। इनमें से 55 हजार 933 से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करवाया जा चुका है।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

 

Continue Reading