Connect with us

क्राइम

नफरत फैला रहे पाकिस्तानी OTT Platform पर  भारत सरकार ने लगाई पाबंदी

Published

on

नफरत फैला रहे पाकिस्तानी OTT Platform पर भारत सरकार ने लगाई पाबंदी

केंद्र सरकार ने नफरत फैला रहे पाकिस्तानी OTT Platform विडली टीवी, दो मोबाइल एप, 4 Social Media Account और एक स्मार्ट टीवी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस OTT प्लेटफॉर्म ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर एक Web Series की शुरुआत की थी इस वेब सीरीज में हिंदू और सिख को गलत तरीके से चित्रित किया गया था। इसके बाद से इस OTT Platform समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगाने की मांग उठी थी।

Web Series भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को पहुंचा रही थी नुकसान

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि पाकिस्तानी OTT Platform  विडली टीवी (VIDLY TV) ने 26/ 11 के मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर सेवक:द कन्फेशंस नामक एक  Web Series जारी की थी जिसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा संप्रभुता और अखंडता के लिए नुकसानदेह पाया गया।

इस Web Series के अभी तक 3 एपिसोड जारी किए जा चुके हैं। दूरसंचार मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि यह Web Series पूरी तरह झूठ पर आधारित है और इसमें भारत विरोधी चित्रण किया गया है। इस वेब सीरीज में Operation Blue Star, बाबरी मस्जिद विध्वंस, ग्राहम स्टैंस नामक ईसाई मिशनरी की हत्या, मालेगांव विस्फोट, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट से लेकर अन्य विवादित मुद्दों को भ्रमित कर दिखाया गया है।

ALSO READ: करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर Demate Account खोल ऐसे ठगी करता था ये गैंग, 100 से भी ज्यादा लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

आपको याद दिला दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तान से पहले चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया था। यह प्रतिबंध भी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा लगाया। सरकार का कहना था कि इन चीनी ऐप के जरिए विदेशों सर्वर पर भारतीय यूजर्स का डेटा ट्रांसफर किया जा रहा था। वहीं, इन मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद गूगल प्ले-स्टोर से भी हटा दिया गया था।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading