Connect with us

क्राइम

Google के Smart Speaker में आई गड़बड़ी, आपकी प्राइवेट बातें हो रही शेयर

Published

on

Google के Smart Speaker में आई गड़बड़ी, आपकी प्राइवेट बातें हो रही शेयर

Google Home स्पीकर में एक Bug के कारण काफी बड़ा झमेला खड़ा हो गया है। Researcher Matt Kunze का दावा है कि गूगल होम स्पीकर में मौजूद Bug का फायदा उठाकर Hackers आपकी निजी बातें सुन सकते हैं। बातें सुनने के अलावा Speaker को हैक करके आपके स्मार्ट होम की डिवाइसेज को कंट्रोल भी किया जा सकता है. Online Hacking भी की जा सकती है।

यहां समझिए पूरे मामले को

Smart Home Product  से लोगों की जिंदगी आसान हो रही है और इसके काफी फायदे भी हैं लेकिन खतरे भी इनके उतनी ही अधिक है। दरअसल  Smart Home Product के साथ सबसे अधिक खतरा Privacy और Security को लेकर रहता है। ऐसा ही एक सबसे बड़ा खतरा स्मार्ट स्पीकर के साथ भी रहता है।

ALSO READ: गाजियाबाद के Cyber Criminals ने अमेरिका के 500 लोगों से ठग लिए 200 करोड़

Google अपने Smart Home Product की सिक्योरिटी को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावा करता हो लेकिन सच्चाई है कि पिछले 2 साल से गूगल होम स्पीकर का एक Bug फिक्स नहीं हो रहा है। Google Home Speaker के इस Bug के बारे में जनवरी 2021 में जानकारी मिलने लगी थी लेकिन इसके बाद गूगल ने स्पष्ट किया था कि इस Bug को अप्रैल 2021 तक फिक्स कर लिया जाएगा लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ।

ऐसे मैं Google Home Speaker के जरिए कोई भी Hack कर आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा सकता है और Google Account का एक्सेस भी उसे मिल सकता है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

Cloud ID से हो सकती है हैकिंग

Researchers के मुताबिक Device Name, सर्टिफिकेशन और क्लाउड आईडी की मदद से Hacking की जा सकती है और यह डाटा लोकल API के जरिए हासिल हो सकता है। गूगल सर्वर के जरिए है कर रिक्वेस्ट लिंक भेज सकता है। Hackers स्पीकर के जरिए आपकी जासूसी भी कर सकता है और HTTP रिक्वेस्ट भी कर सकता है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading