Connect with us

Cyber Crime

गाजियाबाद की महिला डॉक्टर से ब्लैकमेलिंग, FB पर 397 अश्लील फोटो डालने की धमकी

Published

on

सोशल मीडिया के दोस्त को अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी देना, कितना खतरनाक हो सकता है? शायद इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो। लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद की रहने वाली एक डॉक्टर इन दिनों बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहीं हैं। जम्मू में रहने वाले एक साइबर इमोशनल क्रिमिनल के जाल में वो ऐसी फंसी हैं कि चाहकर भी उबर नहीं पा रहीं हैं। जिंदगी थम सी गई है और अब जिस सोशल मीडिया पर वो काफी समय निकाल देती थीं अब उसे ओपन करने से भी डरने लगीं हैं। क्योंकि साइबर क्रिमिनल महिला डॉक्टर की पर्सनल फोटो को अश्लील बनाकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।महिला डॉक्टर खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रहीं थीं लेकिन अब ये साइबर क्रिमिनल जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर महिला डॉक्टर की एक साथ 397 अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने की धमकी दे रहा है।

8 साल पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी में रहने वाली महिला डॉक्टर काफी मिलनसार हैं। वह लोगों से काफी घुलमिल और शालीनता से बात करती हैं। कई कार्यक्रम में भी शामिल होती हैं। इस वजह से इन्हें शहर और बाहर के लोग भी जानते हैं। फेसबुक पर करीब 8 साल पहले जम्मू के एक युवक से पहचान हुई थी। दरअसल, वो युवक महिला डॉक्टर के हर पोस्ट को लाइक करता था। बहुत लुभावने कमेंट करता था। युवक के लाइक और कमेंट पर महिला डॉक्टर ने थैंक्स बोला तो उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। इस रिक्वेस्ट को महिला डॉक्टर ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद 4 साल तक उस युवक ने परिवार की तरह रहकर फोन पर भी संपर्क करने लगा था। की बार पैसे भी मांगे लेकिन शक नहीं हुआ। इसी दौरान आरोपी युवक ने महिला डॉक्टर की पर्सनल लाइफ की फोटो भी ले ली थी। आरोप है कि उन्हीं फोटो को अश्लील बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। कई बार पैसे भी ले चुका है।

धमकी देकर बोला – अपना पति समझो

जम्मू में रहने वाला आरोपी युवक पिछले कुछ हफ्ते से लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।  उसने दूसरे नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई है। इसी आईडी के जरिए महिला डॉक्टर के जान-पहचान वालों को मैसेंजर पर फोटो भेज रहा है। आरोपी ने ये फोटो महिला डॉक्टर के फोन से लिए थे और एडिटिंग करके अश्लील बना दिए। जिससे महिला बुरी तरह से परेशान हो चुकी हैं। धमकी देते हुए महिला डॉक्टर से कह रहा है कि वो उन्हें अपने पति के रूप में देखें।

पति को बताई बात, थाने में कराई FIR

ब्लैकमेलिंग के इस मामले में महिला डॉक्टर ने इस मुश्किल हालात में एक सूझबूझ वाला काम किया। ब्लैकमेल होकर साइबर क्रिमिनल की हर बात मानने के बजाय उन्होंने पूरी आपबीती पति को सुनाई। पति ने भी पत्नी का साथ दिया और दोनों ने गाजियाबाद के एक सीनियर पुलिस अधिकारी को पूरी जानकारी दी। अब इस मामले में गाजियाबाद के कविनगर थाने में आईटी एक्ट (67) और आईपीसी की अन्य धाराओं में मामल दर्ज किया गया है। गाजियाबाद पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक को ट्रेस किया जा रहा है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

साइबर इमोशनल क्रिमिनल से ऐसे बचें

  • सोशल मीडिया जैसे फेसबुक पर आप अपने प्रोफाइल को लॉक रखें और सिर्फ पहचान के लोगों को फ्रेंडलिस्ट में शामिल करें।
  • अपनी पर्सनल जिंदगी की एक्टिविटी और लोकेशन को सही डेट और समय के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।
  • कोई अजनबी लगातार आपको फॉलो करे और आपके फोटो को लाइक व कमेंट करे तो अलर्ट रहें।
  • अपनी पर्सनल लाइफ की फोटो या वीडियो कभी किसी से शेयर ना करें।
  • अगर कोई ब्लैकमेल करे तो डरे नहीं बल्कि खुलकर सामना करें। थाने में शिकायत करें।
  • आप चाहें तो online FIR भी दर्ज करा सकती हैं इसके लिए www.cybercrime.gov.in पर क्लिक करना होगा।
Continue Reading