Connect with us

क्राइम

SBI का Branch Manager बोल रहा हूं, KYC अपडेट के लिए App डाउनलोड करो। फिर जानिए क्या हुआ

Published

on

SBI का Branch Manager बोल रहा हूं, KYC अपडेट के लिए App डाउनलोड करो। फिर जानिए क्या हुआ

अनीशा कुमारी: अगर आपके पास किसी Bank Manager या कर्मचारी के नाम पर फोन या एसएमएस आए, तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है। आपसे बैंक मैनेजर के नाम साइबर जालसाज अकाउंट संबंधी जानकारी ले लेंगे और अकाउंट से पैसे निकाल लेंगे।

जी, हां ऐसा ही हुआ है एक सोसाइटी में रहने वाले शख्स के साथ। उनके पास कुछ दिन पहले एक अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर बोल रहा है।

एसबीआई के कथित ब्रांच मैनेजर ने पहले तो शख्स को हड़काया कि आपका KYC अपडेट नहीं है और आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। इस पर उस शख्स ने कथित मैनेजर से कहा कि अकाउंट बंद नहीं हो, इसके लिए आप कुछ कीजिए।

READ MORE: KYC करने के नाम पर ठगी, झारखंड से चार गिरफ्तार, अब तक 50 से अधिक लोगों को बना चुके हैं शिकार

इस पर ब्रांच मैनेजर बनकर फोन करने वाले साइबर जालसाज ने उससे अकाउंट व डेबिट कार्ड संबंधी जानकारी ले ली। फिर उसने एक एप डाउनलोड कराया। एप डाउनलोड करते ही साइबर जालसाज ने उनके अकाउंट को हैक कर लिया और पूरा अकाउंट खाली करते हुए सात बार में 81 हजार रुपये निकाल लिए।

कभी भी बैंक की तरफ से फोन पर Details नहीं मांगे जाते

अगर आप भी अकाउंट होल्डर हैं तो इस बात को समझ लीजिए कि कभी भी बैंक की तरफ से फोन कर आपसे अकाउंट या डेबिट नहीं का डिटेल्स नहीं मांगा जाता है। बैंक का ब्रांच मैनेजर को फोन कर कभी केवाईसी अपडेट कराने के लिए कोई एप डाउनलोड करने के लिए कहेगा ही नहीं। अगर इस तरह के फोन आते हैं तो कभी भी उनसे बात नहीं करें। अगर आपको लगता है कि बैंक संबंधित कोई काम है तो सीधे बैंक के ब्रांच ऑफिस पहुंचे और संबंधित काउंटर पर जाकर समाधान कराएं।

READ MORE: Loan App डाउनलोड करने के लिए जब किया Google Search तो मिल गया साइबर जालसाजों का नंबर, फिर जानें क्या हुआ

हर कीमत पर बरतें सावधानी

– किसी भी नंबर से आए फोन पर कोई बेंक कर्मचारी या मैनेजर बताता हो तो विश्वास नहीं करें।

– किसी भी अज्ञात नंबर से फोन आए तो कतई भरोसा न करें।

– कोई भी अज्ञात लिंक पर क्लिक नहीं करें।

– किसी के कहने पर कोई भी एप डाउनलोड नहीं करें। आपका फोन हैक हो सकता है।

– किसी को भी अपने अकाउंट, डेबिट कार्ड व ओटीपी की जानकारी नहीं दें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading