Connect with us

क्राइम

Big Basket, Big Bazaar, D-Mart की फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

Published

on

Big Basket, Big Bazaar, D-Mart की फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

हर रोज Cyber Fraud से जुड़े कई मामले सामने आते हैं। जालसाज नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की फिराक में रहते हैं। ऐसे ही एक गिरोह के 6 लोगों को Noida Police ने Fake Website बनाकर जनता से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए गैंग ने D-Mart, Big Bazaar, Big Basket जैसी बड़ी ग्रोसरी कंपनियों की फेक वेबसाइ बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी की है। इस वेबसाइट्स पर ठग लोगों को Discount और सस्ती (Cheap) कीमतों पर प्रोडक्ट्स बेच रहे थे, जिससे लोग उनके जाल में बहुत आसानी से फंस जाते थे।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ऐसे में जैसे ही कोई व्यक्ति इन्हें पेमेंट करता, तो ये उसके Credit Card या Debit Card की डिटेल्स एक्सेस कर लेते। बाद में इसके जरिए ठग उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे। यह जानकारी एक सीनियर पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई है।

बता दें कि DMart एक Offline स्टोर है, लेकिन इसकी खुद की एक आधिकारिक वेबसाइट https://www.dmartindia.com/ भी है। वहीं, Big Basket को आप https://www.bigbasket.com/ पर देख सकते हैं। जबकि Big Bazaar एक ऑफलाइन स्टोर है।

ALSO READ:  How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

लोगों को ऐसे बना रहे थे अपना शिकार

इस पर एडिशनल DCP (सेंट्रल नोएडा) राजीव दिक्षित ने बताया कि, ‘गौतम बुद्ध नगर पुलिस की Cyber Helpline Team ने 3 अप्रैल को 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये लोग डी-मार्ट, बिग बास्केट, बिग बाजार और दूसरी फेक वेबसाइट्स की मदद से करोड़ो की ठगी को अंजाम देते थे।’ उन्होंने आगे बताया कि इस गैंग के लोग Ghaziabad और Gautam Buddha Nagar के निवासी हैं। इन्होंने सिर्फ दिल्ली-NCR को नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों के साथ भी ठगी की है।

गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम ध्रुव सोलंकी, विनीत कुमार, गौरव तलान, संतोष मौर्या, सलमान खान और मनोज मौर्या है। पुलिस ने इनके पास से तीन Laptop, चार Mobile Phone, दो Debit Cards, 11700 रुपये और Hyundai i10 Car बरामद की है। इस गैंग के खिलाफ IPC की धारा 406, 420 और IT Act के तहत एक FIR भी दर्ज की गई है।

ALSO READ: देश में Cyber Crime रोकने के लिए क्या है गृह मंत्रालय का पूरा Plan, इस खबर में जानिए

जानें कैसे होती है धोखाधड़ी?

इस तरह के किसी भी केस में जालसाज लोगों को लालच देता हैं। इसके लिए वे फर्जी वेबसाइट्स भी बनाते हैं, जिनके नाम Original Websites की तरह ही होता है। अमूमन ही इनकी स्पेलिंग में किसी प्रकार का बदलाव होता है या फिर किसी छोटी-मोटी टर्म को जोड़ दिया जाता है।

आमतौर पर लोग ऐसी वेबसाइट्स को सही समझकर यहां आते हैं। चूंकि इन पर Heavy Discount और Cashback के ऑफर्स होते हैं, इसलिए इन स्कैमर्स के जाल में लोग आसानी से फंस जाते हैं।

ऐसे में जैसे ही कोई व्यक्ति पैसे देने के लिए इन फेक वेबसाइट्स पर अपनी जानकारी भरता है, स्कैमर्स उसकी डिटेल्स तुरंत चुरा लेते हैं। इस जानकारी के मदद से वे उस व्यक्ति के अकाउंट से पैसे चोरी कर उसे खाली कर देते हैं।

 जानें ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें

Cyber World में सुरक्षित रहने का सबसे आसान तरीका है सावधानी और जागरूकता। जब आप किसी भी वेबसाइट पर शॉपिंग के लिए जाएं तो उससे पहले उसकी स्पेलिंग और दूसरी डिटेल्स को एक बार जरूर चेक करें। अपने कार्ड डिटेल्स को ऐसे ही किसी भी वेबसाइट पर सेव ना करें। इससे आप इस ठगी से बच सकते हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading