Connect with us

क्राइम

Ecommerce Site के अकाउंट का फोन नंबर बदलकर हो रही जालसाजी, रहें सावधान

Published

on

Ecommerce Site के अकाउंट का फोन नंबर बदलकर हो रही जालसाजी, रहें सावधान

Ecommerce Site के अकाउंट का फोन नंबर बदलकर अब Cyber Criminals ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए आपके ecommerce Site को हैक कर अपना मोबाइल नंबर Add देते हैं और आपके नाम पर Order देकर सामान मंगवा लेते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। इसमें एक शख्स के ई कॉमर्स साइट अकाउंट में सेंधमारी कर फोन नंबर बदल लिया और 80 हजार रुपये की खरीदारी कर ली। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Cyber Criminals अब एक नए तरीके से ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस नए तरीके में ecommerce Site से सामान ऑर्डर करने वाले ग्राहक निशाने पर हैं। इस तरह के कई गिरोह NCR में सक्रिय हैं। इस गिरोह के जालसाज लगातार इस तरह की जालसाजी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे जालसाज UP Cyber Crime व कमिश्नरेट पुलिस के रडार पर हैं और इस गिरोह के पीछे पुलिस लगी हुई है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

साइबर जालसाज सबसे पहले  Online साइट का अध्ययन कर उसका डाटा निकालते हैं। इसके बाद ग्राहकों की कुछ जानकारी चुराकर या लेकर उनके ई कॉमर्स साइट के Account में सेंधमारी कर रहे हैं। इसके तहत ई कॉमर्स अकाउंट से Mobile Number बदलकर ओटीपी से लेकर अन्य जानकारियां साइबर जालसाजों के पास आती है। इसी दौरान पता भी बदल देते हैं। इस तरह Online Site से सामान ऑर्डर कर दूसरे पते पर सामान ले लेते हैं।

युवक को लगाया 80 हजार का चूना

Noida के सेक्टर-20 के रहने वाले कीर्ति अनल ने शिकायत की है कि उनके Flipkart शॉपिंग अकाउंट में सेंधमारी कर जालसाजों ने हैक कर लिया। इसके बाद उनका Mobile Number बदल दिया गया। फिर जालसाजों ने उनके अकाउंट से 80 हजार रुपये की Shopping कर ली। जब कुछ दिन बाद उन्होंने सामान ऑर्डर करने के लिए अपना Flipkart Account खोला तब पता चला कि उनका अकाउंट Hack हो गया है। इसके बाद उन्होंने Flipkart व पुलिस से शिकायत की। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

NCR में ऑनलाइन के अधिक खरीदार

वैसे तो अब पूरे देश में ही E Commerce site से खरीदारी का चलन बढ़ गया है लेकिन बड़े शहरों में तो इसका क्रेज बहुत अधिक है। NCR में ई कॉमर्स साइट से खरीदने वालों की संख्या बहुत अधिक है। कोई भी गैजेट हो या होम एप्लाइंसेस, खिलौने हो या कोई अन्य सामान। सभी एक क्लिक पर Home Delivery के लिए तैयार है। इस कारण  एनसीआर के ऐसे खरीदारों का डाटा तैयार कर जालसाज इन्हें निशाना बनाते हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading