Connect with us

Trending

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज, एक्टर प्रदीप पांडे और इनके पिता राजकुमार को धमकाने का आरोप

Published

on

भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey) उर्फ चिंटू के बीच का विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है। इस मामले में प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू के पिता व भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार पांडे (Rajkumar Pandey) ने लखनऊ में खेसारी लाल यादव और इनके तीन अन्य सहयोगियों के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कराया है।

इस मामले में लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) की साइबर सेल जांच कर रही है। खेसारी लाल यादव पर आरोप है कि पिछले 2 साल से वो कभी फेसबुक तो कभी किसी इंटरव्यू के जरिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इसके अलावा खेसारी लाल अपने गीतकार अखिलेश कश्यप, यू-ट्यूबर अर्जुन यादव आर्या और महबूब खान के जरिए गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी दिला रहे हैं।

ऐसी धमकी का दावा : खेसारी लाल को अपना बाप बना लो, पंगा न लो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना गुडंबा में 17 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई। इस रिपोर्ट के मुताबिक, राजुकमार पांडे का कहना है कि वो पिछले 30 साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। इनका बेटा प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू पहले बाल कलाकार और अब मुख्य कलाकार हैं। जिनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए खेसारी लाल यादव मेरे बेटे से प्रतिस्पर्धा करने लगे हैं। विरोधी मानने लगे हैं। इसी वजह से आए दिन सोशल मीडिया या अन्य कई तरीके से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से बदनाम कर रहे हैं।

राजकुमार पांडे का कहना है कि 1 फरवरी से 2 मार्च तक प्रदीप पांडे की फिल्म लव विवाह डॉट कॉम की शूटिंग लखनऊ में चल रही थी। जिसके लिए वो लोग लखनऊ में थे। उसी दौरान खेसारी लाल यादव के सहयोगियों ने फोन पर धमकी दी। इस दौरान धमकी देते हुए कहा गया कि खेसारी लाल को अपना बाप मानो, उसके साथ पंगा ना लो। वरना जान से मार दिए जाओगे। आरोप है कि राजकुमार पांडे और उनके बेटे दोनों को लगातार धमकी दी जा रही है और सोशल मीडिया पर अपमानित किया जा रहा है।

अपनी मार्केट बढ़ाने और हमें बदनाम करने की साजिश : मीडिया प्रभारी खेसारी लाल यादव

इस मामले को लेकर जब भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव से संपर्क किया गया तो उनके मीडिया प्रभारी पीआरओ अर्जुन यादव आर्या ने बताया कि ये काफी पहले से विवाद है। खेसारी लाल यादव अपनी मेहनत और काबिलियत से जनता के दिल में बसे हैं। उनकी छवि को खराब करने के लिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोप लगाने वाले अपनी मार्केट को बढ़ाने और हमें बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। जबकि ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। इसमें हमलोग आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

Continue Reading