क्राइम
FBI ने दबोचा शातिर हैकर, दुनिया भर की महिलाओं को ऐसे बनाता था शिकार

दुनिया भर की महिलाओं की गुपचुप तरीके से निगरानी करने वाले आरोपी को FBI ने पकड़ लिया है। इस खबर में हम एक ऐसे साइबर अपराधी की बात कर रहे हैं जो महिलाओं के वेबकेम को हैक कर उनके वीडियो देखा करता था।
आरोपी की पहचान FBI ने 60 वर्षीय क्रिस्टोफर टेलर के रूप में की है। उसने मालवेयर की मदद से करीब 772 लोगों के वेबकैम को अपने कंट्रोल में कर रखा था। इसके जरिये वो लोगों की पर्सनल वीडियो, फोटो या साफ शब्दों में कहे तो उनकी निजी जिंदगी में तांक झांक करता था।
टेलर को मालवेयर की मदद से लोगों के webcams का पूरा एक्सिस मिल जाता था। वो एक्सेस के जरिये लोगों को पढ़ाई करते, यौन संबंध व अन्य कार्य करते हुए देखता था। ये बात अदालत ने सुनवाई करते हुए कही।
दरअसल, किसी ने FBI Agents को सूचना दी थी कि एक ब्रिटिश शख्स इंग्लैंड में अपने घर बैठे हुए घिनौने अपराध को अंजाम दे रहा है। इस पर FBI ने जांच शुरू की और जॉर्जिया के एक छात्र के लैपटॉप को खंगाला। जिससे यह पता चला कि हैकिंग (Hacking) के लिए आरोपी मालवेयर का उपयोग कर रहा है जिसका लिंक टेलर से जुड़ा हुआ है।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
80,000 तस्वीरें और कई वीडियो बरामद
बता दें कि टेलर पहले भी 14 महीनों तक जेल में रह चुका है। उसने 2010 से 2016 के बीच करीब 80,000 तस्वीरें और Video इकट्ठा किए थे। वहीं, बताया जा रहा है कि उसने गिरफ्तारी से पहले अपनी हजारों फाइल डिलीट कर दी थीं। वह लोगों अश्लील वेबसाइट भेजकर कर उन्हें अपने जाल में फंसाता था। जिस पर क्लिक करते ही उसे उनके लैपटॉप का एक्सिस मिल जाता था। इसमें WebCam भी शामिल हैं।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकदमा ठोकने वाले नील फ्राइमैन (Neil Fryman) का इस पर कहना है कि ‘इनमें से कई तस्वीरें और Video ऐसी हैं जिसमें पीड़ित खाना खा रहा है, काम कर रहा है, पलंग पर लेटा हुआ है और योगा कर रहा है। हालांकि ऐसी भी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें लोग या तो बिना कपड़ों हैं या कोई सेक्सुअल एक्टिविटी कर रहे हैं।’
टेलर को इससे पहले भी लोगों के कंप्यूटर हैक (Computer Hacking) करने और अश्लीलता से जुड़े मामलों में दोषी माना जा चुका है। तब लंदन की अदालत ने उसे छोड़ दिया था क्योंकि कोर्ट को ऐसा लगा कि इससे उसकी पत्नी पर किसी प्रकार का कोई नकारात्मक असर ना पड़े, जो कि बहुत बीमार है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube