Connect with us

क्राइम

Order के बहाने फर्जी Delivery Agent ओटीपी लेकर ऐसे लगाते हैं चूना, ऐसे करें इनकी पहचान

Published

on

Order के बहाने फर्जी Delivery Agent ओटीपी लेकर ऐसे लगाते हैं चूना, ऐसे करें इनकी पहचान

Digital World के इस दौर में ऑनलाइन बैंकिंग का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है और हर व्यक्ति Online Shopping से जुड़ा हुआ है।  इस कारण ग्राहकों के Data को लेकर कई कंपनियां सतर्क हो गई हैं। Users को अधिक सुरक्षित डिलीवरी प्रदान करने के लिए Flipkart और Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्रोसेस शुरू कर चुका है।

हालांकि, तमाम Safety Features के बावजूद जालसाज और साइबर बदमाश ग्राहकों को चपत लगाने में और बैंक खातों से पैसे चुराने में कामयाब रहे हैं। तो आज हम आपको बता रहे हैं कि Order के बहाने कैसे Delivery Agent आपका ओटीपी लेकर चूना लगाते हैं।

ALSO READ:  How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

ऐसे समझिए पूरे मामले को

हाल में Fake Delivery Agent द्वारा ग्राहकों से OTP एकत्र करने के कई मामले सामने आए हैं। Scammers अक्सर डिलीवरी पैकेज प्राप्त करने वाले ग्राहकों पर नजऱ रखते हैं और OTP मांगने के लिए ग्राहकों के पास Delivery Agent के रूप में जाते हैं और बहानेबाजी करके ग्राहकों को चूना लगा देते हैं।

दरअसल ये शातिर अपराधी ग्राहकों के पास पहुंचकर Order Amount मांगते हैं और दावा करते हैं कि यह प्रोडक्ट Cash On Delivery पर उपलब्ध है। यदि ग्राहक डिलीवरी पैकेज प्राप्त करने से इनकार करते हैं, तो वे ऐसा दिखावा करते हैं जैसे कि वे Delivery  रद्द कर रहे हैं. इस तरह ग्राहकों को अपने जाल में फंसाकर ये लोग OTP प्राप्त करने के बाद कंज्यूमर के Mobile को हैक कर लेते हैं और पैसे चुरा लेते हैं.

फर्जी डिलीवरी एजेंट्स (Fake Delivery Agent) से ऐसे बचें

देशभर में ऐसे फर्जी डिलीवरी स्कैम ( Fake Delivery Scam) से जुड़े कई मामले सामने आए हैं इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. Fake OTP Scam को रोकने या शिकायत दर्ज करने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हें।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

– संदिग्ध Delivery Agent के साथ OTP किसी से शेयर न करें।

– जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का OTP मांग रहा है उसकी पहचान Verify करें।

– पैसे का भुगतान करने और Delivery की पुष्टि करने से पहले डिलीवरी पैकेज खोलकर देख लें।

– किसी भी प्रकार की Personal जानकारी मांगने वाले Link या वेबसाइटों पर भरोसा न करें।

– डिलीवरी के लिए भुगतान वेरिफाइड डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म (Verified Digital Payment Platform) का उपयोग करें.

– ऑर्डर स्वीकार करने से पहले हमेशा Order History  की पुष्टि करें.

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

कहां करें शिकायत

अगर आप फर्जी डिलीवरी एजेंट्स (Fake Delivery Agent) की ठगी या अन्य किसी Cyber Crime के शिकार हो हैं तो Helpline नंबर 1930 पर कॉल करें और साइबर क्राइम सेल में तुरंत शिकायत दर्ज करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading