क्राइम
AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष के घर में चल रहा था Fake Call Centre, बैंक लोन और बीमा पॉलिसी के नाम पर 3500 लोगों से ठगी
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष के घर Fake Call Centre खोल कर साइबर जालसाज ओने 3500 से अधिक लोगों के साथ Cyber Fraud को अंजाम दिया। यह साइबर क्रिमिनल Bank Loanऔर Insurance Policy के नाम पर साइबर जालसाजी कर रहे थे। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने चार Cyber Criminals को गिरफ्तार किया है और इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी कागजात आदि बरामद किए हैं।
Internet से सीख कर बनाया जालसाजी का नेटवर्क
गाजियाबाद पुलिस ने डीएलएफ कॉलोनी में AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष पाशा के मकान में चल रहे एक Fake Call Centre का खुलासा किया है। इस गिरोह के क्रिमिनल दसवीं पास है और इन लोगों ने Internet से सीख कर जालसाजी का नेटवर्क बनाया। Bank Loan और Insurance Policy में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर इन आरोपियों ने पिछले 1 साल में 3.5 हजार से अधिक लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की है।
ALSO READ: गाजियाबाद के Cyber Criminals ने अमेरिका के 500 लोगों से ठग लिए 200 करोड़
गिरफ्तार जालसाज लोगों को झांसे में लेकर QR Code भेजते थे और फिर यूपीआई के माध्यम से बैंक खातों में रकम मंगवाते थे। यह Call Centre पिछले 1 साल से चल रहा था और सभी सदस्यों के बीच रकम का बटवारा होता था। पुलिस अब इन आरोपियों के बैंक खाते और संपत्ति की जांच कर रही है और अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की भी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष पाशा पहले पार्टी का जिला अध्यक्ष रहा है हालांकि अब पार्टी से निकाला जा चुका है।
ALSO READ: साइबर क्राइम पर कसेगा शिकंजा, नोएडा कमिश्नरेट का होगा अब अपना Cyber Police Station
हर दिन 500 से अधिक Call
गाजियाबाद Cyber Cell के प्रभारी सौरव विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने Internet से ठगी करना सीखा था और Photoshop से आधार कार्ड का आईडी में फेरबदल करते थे और इन नकली दस्तावेज से ही फर्जी SIM लेते थे और बैंक में खाता खुलवा लेते थे। पूछताछ में पता चला है कि यह आरोपी हर दिन 500 से अधिक लोगों को Call करते थे और इनमें से दर्जनों लोग इनके झांसे में आ जाते थे।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube