Connect with us

क्राइम

हिमाचल के Governor के नाम पर सोशल मीडिया पर बनाए Fake Account, फिर जानिए क्या हुआ

Published

on

हिमाचल के Governor के नाम पर सोशल मीडिया पर बनाए Fake Account, फिर जानिए क्या हुआ

देश के कई नेताओं और अधिकारियों के बाद अब Cyber Criminals ने हिमाचल प्रदेश के Governor राजेंद्र विश्वनाथ आर लेकर के नाम पर सोशल मीडिया पर Fake Account बनाए हैं। इसके बाद साइबर जालसाज सोशल मीडिया पर Governor के नाम से पैसे मांग रहे हैं। जब इस मामले की जानकारी हुई तब हिमाचल प्रदेश Police महकमे में खलबली मच गई और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानिए पूरे मामले को

हिमाचल प्रदेश के Governor  राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के नाम पर सोशल मीडिया पर कई Fake Account  बनाए जाने की बात सामने आई है। कुछ समय पहले ही हिमाचल प्रदेश के कई Beurocrates और पूर्व भाजपा मंत्रियों के भी फर्जी अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाए गए थे। जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी Governor को हुई तो उन्होंने खुद फेसबुक पर लोगों से अपील की है कि वह इन Fake Account को नजरअंदाज करें और इन साइबर क्रिमिनल के झांसे में ना आए।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

इसके बाद राज्यपाल के Fake Account को लेकर हिमाचल प्रदेश का पुलिस महकमा सतर्क हो गया है और Cyber Criminals की तलाश में जुट गया है। साइबर क्राइम के ASP भूपेंद्र नेगी ने बताया कि राज्यपाल के नाम से फर्जी खाते के मामले को लेकर Facebook को एक लिखित पत्र भेजा गया है और किस में साइबर क्रिमिनल का नाम और पता बताने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही फेसबुक से कहा गया है कि Governor के नाम पर बनाए गए फर्जी खातों को तत्काल ब्लॉक कर दे। इससे पहले भी देश के बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम पर Fake Account सोशल मीडिया पर बनाए गए है। हिमाचल प्रदेश की पुलिस की टीम इस पूरे मामले की तह तक जाकर जांच कर रही है।

ALSO READ: UP Cyber पुलिस को क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर अरबों की साइबर ठगी में मिला चाइना कनेक्शन, चीनी नागरिक संग इन देशों में पहुंचाया जा रहा ठगी कर पैसा

Governor ने लोगों से झांसे में ना आने की अपील की

Cyber Criminals के इस हरकत के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर खुद Social Media पर सामने आकर अपना पक्ष रखा और कहा कि इस तरह के फर्जी अकाउंट को नजरअंदाज करें और Cyber Criminals के झांसे में ना आए। राज्यपाल ने लोगों से समझदारी दिखाकर साइबर क्रिमिनल को नजरअंदाज करने की अपील की।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading