Cyber Crime
फेसबुक पर विदेशी से दोस्ती कर युवती ने कैसे गंवाए 83 हजार, इंटरपोल खुफिया पुलिस से धमकी भी मिली!
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हर समय साइबर क्रिमिनल फॉलो कर रहे हैं। लेकिन आप इससे अंजान हैं। आप उनसे दोस्ती भी कर लेते हैं। फिर भी अंजान रहते हैं। अपना फोन नंबर भी दे देते हैं फिर भी समझ नहीं पाते हैं। इनकी असलियत तब समझ में आती है जब अचानक आपके पास एक विदेशी नंबर से फोन आता है और बताया जाता है कि इंटरपोल की खुफिया पुलिस गिरफ्तार करा सकती है। ऐसी क़ॉल आने के बाद समझ आता है… ऐसा कैसे हो गया। ऐसी घटनाएं आजकल खूब हो रही हैं। हर 10 में से सिर्फ 2 से 3 लोग ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा रहे हैं। बाकी चुपचाप ब्लैकमेल होकर पैसे भी दे देते हैं और मामले को सार्वजनिक नहीं करते हैं। हाल में ऐसी घटना की मुरादाबाद की रहने वाली एक स्टूडेंट शिकार हुई है। इस स्टूडेंट के घरवालों ने 40 हजार रुपये पढ़ाई और फीस जमा करने के लिए दिए थे। लेकिन इन साइबर क्रिमिनल के जाल में फंसकर छात्रा ने कुल 83 हजार रुपये गंवा दिए।
यूपी के मुरादाबाद का है मामला
ये मामला है मुरादाबाद का है। यहां के एक कॉलेज से बीटीसी की पढ़ने वाली छात्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ये काफी एक्टिव रहती हैं। करीब 4 महीने पहले इंस्टाग्राम पर जैप रिचर्ड नामक एक शख्स ने छात्रा को फॉलो किया। जैप रिचर्ड ने अपने प्रोफाइल में खुद को स्कॉटलैंड का रहने वाला बताया था। विदेशी युवक के फॉलो करने और अच्छे कमेंट करने से छात्रा काफी प्रभावित थी। इसे लगने लगा कि विदेशी भी हमारे प्रोफाइल को कितना पसंद कर रहे हैं।
स्कॉटलैंड के दोस्त ने दिया ब्रैंडेड परफ्यूम व मेकअप किट का ऑफर
जालसाजी की शिकार छात्रा ने The420.in से बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर एक ही ईमेल आईडी से प्रोफाइल बनाया है। इसलिए इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के बाद जैप रिचर्ड ने फेसबुक पर भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। मैंने उसे स्वीकार कर लिया। इसी बीच, वो साइबर क्रिमिनल मेरी एक्टिविटी पर नजर रखता रहा और एक दिन मैसेंजर पर चैट करते हुए बताया कि वो ब्रिटेन के सबसे ब्रैंडेड कॉस्मेटिक सामानों की डील करता है। इंडिया में जिस कॉस्मेटिक की कीमत 5 हजार रुपये में है उसे वो महज 3 हजार रुपये में मिल जाएगा। जैप ने वॉट्सऐप नंबर पर महंगे परफ्यूम, मेकअप किट और भी कई कॉस्मेटिक सामान के फोटो भेजे। जिन्हें देखकर छात्रा काफी इंप्रेस हो गई। जैप रिचर्ड ने ये भी कहा कि अगर वो 50 हजार से ज्यादा कीमत का सामान मंगाती है और भी डिस्काउंट मिलेगा। इस झांसे में आकर छात्रा करीब 83 हजार रुपये के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मंगाने पर तैयार हो गई। और उसके बताए एक बैंक खाते में एडवांस के 40 हजार रुपये भी जमा कर दिए।
कस्टम के नाम पर फोन कर मांगे पैसे
40 हजार रुपये देने के कुछ दिनों बाद ही छात्रा के पास एक फोन आता है। कॉल करने वाला कहता है कि वह कस्टम डिपार्टमेंट से बोल रहा है। स्कॉटलैंड से उनके नाम का एक पार्सल आया है। कस्टम क्लियरेंस के लिए 50 हजार रुपये देने होंगे। उसके बाद ही पार्सल भेजा जाएगा। इस पर छात्रा ने पैसे देने से मना कर दिया। इस पर छात्रा और उसके परिवार के खिलाफ विदेशी सामान मंगाने और क्लियरेंस नहीं कराने के लिए पुलिस कार्रवाई की धमकी भी दी गई। इससे छात्रा बुरी तरह से परेशान हो गई। डरकर उसने घर से चुपके से किसी तरह पैसे लेकर 43 हजार रुपये और दे दिए। इस तरह कुल 83 हजार रुपये भी जमा कर दिए लेकिन कुछ नहीं मिला।
इंटरपोल खुफिया पुलिस के नाम पर आई कॉल, धमकी देकर मांगे 2 लाख
इस बीच, छात्रा के पास फिर से विदेशी नंबर से कॉल आने लगी। क़ॉल करने वालों ने बताया कि उसने विदेशी सामान मंगवाया है और उसकी बिलिंग नहीं कराई है। इसलिए इंटरपोल खुफिया पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। इसे लेकर जल्द ही एक नोटिस छात्रा के नजदीकी पुलिस स्टेशन को भेजा जाएगा। ऐसा नहीं करने के एवज में छात्रा से 2 लाख रुपये मांगे गए। इससे परेशान होकर छात्रा ने पूरी जानकारी अपनी मां को दी। और फिर मुरादाबाद के एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर मझोला थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये नाइजीरियन गैंग ऐसे करता है ट्रैप
- साइबर क्रिमिनल खासतौर पर नाइजीरियन गैंग ऐसी ठगी को अंजाम देते हैं
- ये आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगातार नजर रखते हैं और एक्टिविटी देखते हैं
- एक्टिविटी देखकर ही आपको फॉलो करते हैं और आपकी पसंदीदा सामान में ऑफर देते हैं
- ज्यादा डिस्काउंट देने पर कोई भी तैयार हो जाता है तब उनकी टीम ट्रैप करती है
- सामान भेजने से लेकर कस्टम विभाग के अधिकारी बनने तक सभी फर्जी होते हैं
- नॉर्थ ईस्ट में रहने वाले लोगों के नाम विदेशी नामों से मिलते-जुलते हैं, उन्हीं के खातों का प्रयोग करते हैं
- एक बार पैसा मिलने के बाद इंटरपोल या खुफिया पुलिस या आतंकी तक बताकर पैसे मांगते हैं
ऐसी घटना से बचने के तरीके
- सबसे पहले अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को लॉक रखें
- किसी बाहरी व्यक्ति को अपनी एक्टिविटी ना देखने दें
- अपने पसंदीदा सामानों को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें
- पसंदीदा सामानों को शेयर करने से ही ट्रैप में लेते हैं जालसाज
- किसी विदेशी नागरिक को फ्रेंडलिस्ट में ना जोड़ें, रहें सावधान
- सोशल मीडिया पर किसी से दोस्ती भी हो जाए तो पर्सनल नंबर ना दें