Connect with us

क्राइम

Share Trading के नाम पर 12 लाख की ठगी, नोएडा में इंजीनियर ने की आत्महत्या

Published

on

साइबर जालसाजों के चंगुल में फंसकर नोएडा में एक Engineer ने 12 लाख रुपये गंवा दिया और इसके बाद परेशान होकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। साइबर जालसाजों ने युवक से शेयर ट्रेडिंग(Share Trading) के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की थी। साइबर क्रिमिनल से परेशान होकर आत्महत्या करने की घटनाएं नोएडा और ग्रेटर नोएडा(Noida -Greater Noida) में लगातार बढ़ रही है और 2 महीने में इस तरह की यह तीसरी घटना है।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

CLICK THIS LINK TO BECOME DOMAIN LEAD

यहां जानिए पूरे मामले को

मूल रूप से तेलंगाना के करीमनगर का रहने वाले नगुला प्रगति राजू पुत्र लक्ष्मण रायपुर गांव में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। 24 वर्षीय राजू नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर (Engineer) के पद पर तैनात थे। सोमवार रात को उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एक्सप्रेस वे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक ने साइबर जालसाजी के कारण आत्महत्या की है। मृतक राजू कुछ महीने पहले साइबर जालसाजों (Cyber Criminals) के संपर्क में आ गए थे और साइबर जालसाजों ने झांसे में लेकर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग (Online Share Trading) में रकम निवेश कराया था। जालसाजों ने इसमें रकम निवेश करने के बाद लाखों का फायदा होने का झांसा दिया था। इसके लिए मृतक ने अपनी बचत से लेकर कई लोगों से उधार लेकर शेयर ट्रेडिंग में रकम निवेश कर दिया था। करीब 12 लाख रुपये का निवेश करने के बाद जब राजू ने जालसाजों से रकम मांगी तब उसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया था और संपर्क तोड़ दिया था। इसके बाद ठगी का अहसास हुआ तब से वह
मानसिक रूप से परेशान हो गए और जिन लोगों से उधार लिया था। वे लोग उनसे उधारी मांगने लगे तब और भी अधिक परेशान हो गए। इसके बाद सोमवार रात को पीडि़त ने कमरे में पंखे सेफंदा लगाकर जान दे दी।

ALSO READ: Join Future Crime Research Foundation’s Webinar on ‘AML (Money Laundering), CFT (Terror Financing) & Regulatory Compliances’.

हाल की नोएडा-ग्रेटर नोएडा की घटनाएं
– अप्रैल 2024: प्रयागराज निवासी बेटा अभिषेक राज गुप्ता बरौला गांव में किराए के मकान पर रहते थे और एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर थे। 23 अप्रैल को उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके पास मोबाइल पर कई दिनों से ईमेल व मैसेज आ रहे थे। वीडियो कॉल करने वाले ने साइबर रेप में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। उस वीडियो के माध्यम से वे लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे।
– मार्च 2024: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 25 साल के लॉ के छात्र ने नाले में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला था। इससे पता चला कि साइबर जालसाजों ने उसके कुछ फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। उसने सेक्सटॉर्शन की
इस धमकी से तंग आकर नाले में कूदकर जान दे दी थी।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

 

 

Continue Reading