Connect with us

क्राइम

Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

Published

on

Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

NOIDA: साइबर ठगी (cyber fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ये साइबर ठग अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा से आया है, जहां एक कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर ली। इसके बाद उस कंपनी के साथ एक विदेशी कंपनी के प्रतिनिधि बनकर डील किया।

साइबर ठगों ने नोएडा की कंपनी को कम कीमत में माल देने के झांसा देकर  7012 डॉलर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। काफी दिन बीत जाने के बाद जब कंपनी को कोई माल नहीं मिला तो कंपनी प्रबंधन को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने इस मामले की थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

विदेशी कंपनी के प्रतिनिधि बनकर ऐसे फंसाया

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक में पीटी कम्युनिकेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड (PT Communication System Private Limited) नाम से एक कंपनी है। कंपनी के प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी ईमेल के माध्यम से विदेश की एक कंपनी से माल खरीदने के लिए डील चल रही थी। विदेशी कंपनी से 11440 यूएस डॉलर (US Dollar) में बात तय हुई थी। जिसके बाद साइबर ठगों ने उनकी कंपनी की ईमेल आईडी को भी हैक कर लिया। कंपनी के प्रबंधक ने कहा, ठगों ने दूसरी ईमेल आईडी (email ID) से भी संपर्क किया।

ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ

लगाया लाखों का चूना

कंपनी प्रबंधन ने बताया कि आरोपियों ने मेल भेज कर जानकारी दी कि 11440 डॉलर में तय हुई डील को रद्द कर दिया। इसके बाद वही माल नोएडा की कंपनी को 7012 यूएस डॉलर में भेजने की डील पर सहमति बनी। इसके नोएडा की कंपनी प्रबंधन की ओर से विदेशी कंपनी के बताए गए खातों में 7012 डॉलर ट्रांसफर कर दिए गए। जब कई दिन बीत जाने के बाद नोएडा की कंपनी को माल नहीं मिला, तो नोएडा की कंपनी ने विदेशी कंपनी की पहले वाली ईमेल पर संपर्क किया। तब जाकर उन्हें इस ठगी के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading