Connect with us

क्राइम

झारखंड के पूर्व राज्यपाल व यूपी के पूर्व कैबिनेट सचिव प्रभात कुमार का ईमेल हैक, नोएडा में मामला दर्ज

Published

on

Prabhat Kumar

Cyber Crime News : साइबर क्रिमिनलों की नजर आपकी ईमेल आईडी पर भी है। झारखंड के पूर्व राज्यपाल और यूपी के पूर्व कैबिनेट सचिव प्रभात कुमार (Prabhat Kumar) की ईमेल आईडी हैक करने का सनसनीखेज मामला आया है। साइबर क्रिमिनल ने ईमेल आईडी हैक कर पासवर्ड बदल दिया है। जिस वजह से पूर्व गवर्नर ( First Governor Of Jharkhand) अपनी ईमेल आईडी को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

साइबर क्रिमिनल अब ईमेल के जरिए पूर्व कैबिनेट सचिव के कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजकर पैसे मांग रहे हैं। कुछ लोगों से 1-1 लाख रुपये भी मांगे गए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व गवर्नर प्रभात कुमार ने नोएडा कमिश्नरेट से शिकायत की। जिसके बाद आईटी एक्ट-66 के तहत नोएडा सेक्टर-39 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में DCP नोएडा राजेश एस. ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। इस केस की जांच साइबर सेल यूनिट कर रही है।

राष्ट्र विरोधी कोई एक्टिविटी ना हो, इसलिए तुरंत ब्लॉक हो ईमेल

एफआईआर के मुताबिक, झारखंड के पूर्व गवर्नर प्रभात कुमार नोएडा के सेक्टर-39 में रहते हैं। Hotmail पर इनकी पर्सनल ईमेल आईडी है। आशंका जताई है कि ईमेल को काफी पहले ही हैक कर लिया गया था। 22 फरवरी को इस बारे में प्रभात कुमार को जानकारी हुई। उन्होंने अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड डाला तो भी वो एक्सेस नहीं कर पाए। इस ईमेल के कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। किसी से 1 लाख रुपये भी मांगे गए हैं। पूर्व गवर्नर ने अपनी शिकायत में आशंका जताई है कि इस ईमेल के जरिए राष्ट्र विरोधी गतिविधि भी हो सकती है। इसलिए ईमेल आईडी को जल्द से जल्द ब्लॉक किया जाए।

ये भी पढ़ें : सावधान ! कहीं आप भी न हो जाएं Scam Emails के शिकार, ऐसे पहचानें स्कैम ईमेल

1963 बैच के IAS और झारखंड के पहले गवर्नर रहे प्रभात कुमार

प्रभात कुमार मूलरूप से यूपी के प्रयागराज के रहने वाले हैं। वो 1963 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उत्तर प्रदेश में 1998 से वर्ष 2000 तक कैबिनेट सचिव रहे। इसके बाद नवंबर 2000 में जब झारखंड नया राज्य बना था तब वहां के पहले गवर्नर बने थे। 2 फरवरी 2002 तक वो झारखंड के गवर्नर थे।