Connect with us

क्राइम

‘गैंग्स ऑफ जामताड़ा’ पर ED कसेगी शिकंजा, इन साइबर अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

Published

on

'गैंग्स ऑफ जामताड़ा' पर ED कसेगी शिकंजा, इन साइबर अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

RANCHI: जल्द ही ED जामताड़ा के 22 बड़े Cyber Criminals की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। पुलिस के Cyber Cell ने ED को उनकी संपत्ति के बारे में रिपोर्ट भेजी है। जिसके मुताबिक, चिन्हित किए गए साइबर क्रिमिनल्स में से हर एक ने लाखों-करोड़ों की संपत्ति ठगी के जरिए बनाई है।

बता दें कि पुलिस इन अपराधियों को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन ये सभी हर बार जमानत पर रिहा हो जाते हैं और फिर से ठगी शुरू कर दिया करते थे। इस मामले में पुलिस के ऑफिशियल सोर्सेज ने बताया कि सर्वे अंचल कार्यालय की मदद से जिन साइबर क्रिमिनल्स की संपत्ति का सर्वे कराया गया है, उनमें ज्यादातर संपत्ति जामताड़ा जिले के Karmatar और Narayanpur थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

ALSO READ:  ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR  

ED को भेजी गई रिपोर्ट में करीब 50 लाख से अधिक की संपत्ति वाले साइबर क्रिमिनल्स की जानकारी भेजी गई है। इसके लिए सर्वे की टीमें काम पर लगी हुई हैं।

इन साइबर अपराधियों की संपत्ति की जाएगी जब्त

बता दें कि इसके पहले Jamtara Cyber Police की रिपोर्ट के मुताबिक साल का ED ने 2021 में नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव के Pradeep Mandal और उसके करीबियों की 66 लाख की संपत्ति ईडी द्वारा जब्त की गई थी। ईडी ने Money Laundering के तहत जामताड़ा के Yugal Mandal और देवघर के संतोष यादव को भी अभियुक्त माना गया है। जानकारी के मुताबिक युगल मंडल और प्रदीप मंडल पर एक करोड़ की ठगी व अन्य पर 99 लाख की ठगी करने और संतोष यादव पर 50 लाख की ठगी को अंजाम देने का आरोप है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

गैंग्स ऑफ जामताड़ा’ पर ईडी कसेगी शिकंजा

साइबर अपराधियों के खिलाफ राज्य सरकार ने भी कठोर कानून बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए CID मुख्यालय एक ड्राफ्ट तैयार करने में जुट गया है। सीआईडी के ID Asim Vikrant Minj और SPS Kartik को ड्राफ्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

इस ड्राफ्ट पर कानूनी विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही पुलिस मुख्यालय के जरिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। इसमें कड़ी सजा से लेकर क्रिमिनल्स द्वारा खुद और अपने परिजनों के नाम पर इकट्ठा की गई संपत्ति को राज्य पुलिस द्वारा जब्त किए जाने का प्रावधान भी जोड़ा जा सकता है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading