क्राइम
नवरात्रि पर शुरू हो गया Online SALE, साइबर फ्रॉड होने पर Dial करें ये चार नंबर, मिल जाएंगे पैसे
Festival Season शुरू होते ही ई-कॉमर्स साइटों पर Online sale की शुरुआत हो गई है और Amazon व Flipkart जैसे बड़े ब्रांड ने भी इसकी घोषणा कर दी है। अगर आप भी इस सेल के दौरान खरीदारी करते हैं और आपके साथ कोई Online Fraud हो जाता है तो आप 1930 पर Dial करें। समय रहते अगर आपने अपनी शिकायत किस नंबर पर कर दी तो आपके पैसे वापस हो सकते हैं।
September के अंतिम सप्ताह से नवरात्रि के शुरू होते ही Festival Season की शुरुआत देशभर में हो गई है और यह फेस्टिव सीजन दुर्गा पूजा से लेकर Diwali और New Year तक कमोबेश चलता रहेगा। फेस्टिव सीजन के दौरान लोग नए कपड़े जूते से लेकर फोन और लैपटॉप आदि खरीदते हैं। इस दौरान Customers को लुभाने के लिए E Commerce Site सेल लगाती है। देश की बड़ी ई कॉमर्स कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने नवरात्रि Sale की घोषणा कर दी है और सेल के दौरान Cyber Criminal भी एक्टिव हो जाते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग ई-कॉमर्स साइट से Online Payment कर ही सामान मंगवाते हैं इस कारण साइबर फ्रॉड कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहकर लोगों को चूना लगाने का प्रयास करते हैं।
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स साइट की सेल से ऑनलाइन खरीदारी करने वाले हैं तो सावधान रहिए और सतर्कता बरतें। अगर इस दौरान आपके साथ कोई Cyber Fraud हो जाता है तो आप 4 अंकों वाले फोन नंबर यानी 1930 पर Dial करें। अगर आप समय रहते इस नंबर पर डायल कर देंगे तब पैसे वापस आने के Chance अधिक होगा।
1930 पर Dial करें या Cyber Crime की साइट पर शिकायत करें
दरअसल भारत सरकार ने देश भर में बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत के लिए एक Helpline Number बनाया है और 1930 नंबर पर अगर आप फोन करके जानकारी देंगे तो आप को Help मिलेगी। इसके साथ ही आप साइबर क्राइम वेबसाइट http://cybercrime.gov पर जाकर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। साइबर फ्रॉड होने के बाद शिकायत करने में कतई देरी ना करें अगर आपने शिकायत करने में अधिक देर कर दिया तो पैसे मिलने के चांस कम हो जाते हैं।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
बरतें सावधानी
– किसी भी अनजान Website से Shopping ना करें तो बेहतर होगा।
– Online Payment करने के दौरान अधिक सतर्कता बरतें।
– खरीदारी के लिए किसी मैसेज पर आने वाले Link को बिल्कुल Click न करें।
– किसी को भी अपना Personal या बैंक डिटेल की जानकारी ना दें।
– किसी के साथ भी OTP कतई शेयर ना करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube