क्राइम
MTNL के नाम पर हो रहा फ्रॉड, WhatsApp पर जा रहे हैं मैसेज, Delhi Police ने जारी किया Alert
MTNL के Logo और नाम का दुरुपयोग कर Cyber Fraud करने के नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर फ्रॉड KYC अपडेट करने के बहाने WhatsApp मैसेज भेज रहे हैं।
इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा है कि Telecom Service Provider व्हाट्सएप पर केवाईसी Verification नहीं करता है और मोबाइल ग्राहकों को इस तरह के फ्रॉड मैसेज का Reply देने की जरूरत नहीं है।
ऐसे आ रहे Message और हो रही ठगी
साइबर जालसाज MTNL ग्राहक को इस तरह से मैसेज भेज रहे हैं कि प्रिय ग्राहक आपका एमटीएनएल सिम कार्ड Suspend कर दिया गया है और आपका सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अगर इस तरह का Message आपके पास आए तो तुरंत पुलिस से शिकायत करें और Cyber Criminal से सावधान रहें।
हाल के दिनों में मोबाइल ग्राहकों को इस तरह के मैसेज काफी भेजे जा रहे हैं और KYC Updateके बहाने मोबाइल ग्राहकों से गोपनीय जानकारी प्राप्त की जा रही है।
ALSO READ: OTP नहीं बताने पर साइबर जालसाज ने की तारीफ, इसके बाद भी Account कर दिया खाली। जानिए क्या हुआ
Alert रहेंगे तो बचेंगे फ्रॉड से
– किसी को भी फोन या किसी अन्य माध्यम से अपने Personal Account और बैंक डिटेल आदि की जानकारी नहीं दें।
– किसी भी अज्ञात Link को Click करने की गलती बिल्कुल नहीं करें।
– संदिग्ध App को किसी भी कीमत पर Download नहीं करें।
– MTNL व्हाट्सएप पर कोई भी KYC का सत्यापन नहीं करता है इस कारण इस तरह के भ्रामक मैसेज का जवाब नहीं दे।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube