क्राइम
परिवार को कनाडा में बसाने का सपना दिखाकर लूट लिए लाखों, जानिए कैसे फ्रॉड ने खेला पूरा गेम
दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाली फैमिली साइबर ठगी का शिकार हो गई। फैमिली कनाडा में बसना चाहती थी। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ट्रेवल एजेंसी से संपर्क किया। जिसके बाद ठगो ने उन्हें सपने दिखाए और लाखों रुपये ठग लिए। साइबर ठग विदेश में बसने के लिए फर्जी जॉब ऑफर लेटर भी सौंपते थे।
केसे होता था पूरा खेल जानिए
वहीं, इस फैमिली के जरिए दूसरे परिवार के लोगों ने भी संपर्क किया। दोनों फैमिली ने एक साल में 58 लाख 52 हजार 445 रुपये जमा करवाए। जिसके बदले में उन्हें कनाडा में जॉब ऑफर लेटर और फोन पर ई-वीजा भी भेजा गया। लेकिन कुछ समय बाद ही कॉल पिक करना बंद कर दिए। जिसके बाद परिवार ऑफिस पहुंचा तो वहां पर ताला लगा था। छानबीन के बाद परिवार को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने क्राइम ब्रांच में अपनी शिकायत दर्ज की।
ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका
दीपक कुमार अपने परिवार समेत जनकपुरी में रहते है। वो फैमिली के साथ कनाडा में बसना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने लाजपत नगर में स्थित एक ट्रैवल एजेंसी से संपर्क किया। इस पर विनय और आकांक्षा ने कैनेडियन एंबैसी में अच्छे लिंक होने का दावा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर काम कराने की गारंटी दी। दस्तावेज लाजपत नगर के विक्रम विहार स्थित नए ऑफिस में जमा करने को कहा। इस दौरान दंपती ने कनाडा को लेकर काफी सब्जबाग दिखाए गए। कनाडा में पीआर के 5 लाख रुपये और वहां की बड़ी नामी कंपनी में नौकरी दिलाने के 20 लाख की डिमांड की।
ALSO READ: देश में बन रहा एक नया जामताड़ा: 1 साल में जॉब लिंक झांसा देकर करीब 800 लोगों से ठगी, सस्ते लोन जैसे प्रलोभन दे रहे जालसाज
दोनों फैमिली ने 1 मार्च 2022 से 29 मार्च 2023 तक के लिए 55 लाख 52 हजार 445 रुपये जमा कराए। शुरुआती पांच लाख जमा करने पर उन्हें कनाडा के डेल्टा होटल के सीनियर फ्लोर मैनेजर और पत्नी को रिसेप्शनिस्ट की जॉब का फर्जी ऑफर लेटर और वर्क परमिट दिया गया। इसके बाद कुछ दिनों के बाद जब उन्होंने ज्यादा जोर दिया तब ई-वीजा फोन पर भेज दिया। फिर कुछ समय फ्रॉड ने नंबर बंद कर लिया। जिसके बाद पीड़ित परिवार जब ऑफिस पहुंचा तो वो दरवाजा बंद था और दोनों घर भी छोड़ चुके थे।