क्राइम
सीएम योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो वायरल, एसटीएफ ने किया आरोपी को गिरफ्तार
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक Deep Fake Video सोशल नेटवर्किंग साइट X पर अपलोड कर दिया गया। इस मामले में नोएडा एसटीएफ ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और ट्वीट करने वाले आरोपी श्याम किशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
1 में को नोएडा बरोला के रहने वाले श्याम किशोर गुप्ता ने x हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो अपलोड किया था। इस डीप फेक वीडियो में पुलवामा के वीर जवानों की पत्नियों का मंगलसूत्र आदि की बात की जा रही है।नहीं चाहिए भाजपा।
ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India
CLICK THIS LINK TO BECOME DOMAIN LEAD
On 1st May, an AI-generated deep fake video of the UP CM Yogi Adityanath was being made viral by uploading it from Twitter handle ID 'Shyam Gupta RPSU', which according to police was strengthening anti-national elements by spreading misleading facts. After compiling the…
— ANI (@ANI) May 2, 2024
भाजपा हटाओ, देश बचाओ, आदि बातें कहीं जा रही हैं। ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने वाले ने लिखा कि क्या यह वीडियो सही है। अगर सही है तो जनता अंधभक्त है। वीडियो को यूपी भाजपा, पीएमओ, सीएम यूपी आदि को टैग किया गया है। नोएडा एसटीएफ के एसीपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ की तरफ से इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है और इस मामले में बरोला नोएडा के निवासी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह डीप फेक वीडियो है और ए आई जेनरेटेड है।
Follow The420.in on
Telegram, Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram and YouTube