Connect with us

Cyber Crime

Deep Fake से बिजनेसमैन का अश्लील वीडियो बना लड़की ने किया ब्लैकमेल, खुद भी नहीं जान पाए कि ये है Fake Nude Video

Published

on

डीप फेक (Deep Fake) सॉफ्टवेयर के जरिए नोएडा के एक बिजनेसमैन (Noida businessman) का न्यूड वीडियो बना ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिजनेसमैन को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई कि अगर वो पैसे नहीं दिए तो इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी। इस वीडियो को उनकी पत्नी, परिवार और दोस्तों को भी भेज दिया जाएगा। वीडियो को पोर्न वेबसाइट (Porn Website) पर भी डालने की धमकी दी गई है। इस धमकी के जरिए बिजनेसमैन से अब तक 1 लाख रुपये की साइबर फिरौती ली जा चुकी है। इसके अलावा अभी कई लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। साइबर क्राइम की इस सनसनीखेज घटना से परेशान बिजनेसमैन ने अब नोएडा पुलिस के सीनियर अधिकारियों से शिकायत की है। पुलिस ने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिवानी के नाम से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज किया ब्लैकमेल

साइबर क्राइम के शिकार हुए बिजनेसमैन नोएडा के एक पॉश एरिया में रहते हैं। इनका इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सोशल मीडिया अकाउंट है। 23 जुलाई 2020 की रात करीब 11 बजे इंस्टाग्राम पर एक मैसेज मिला था। मैसेज करने वाले की आईडी शिवानी (Shivani) के नाम से थी। शिवानी ने बिजनेसमैन को भेजे मैसेज में लिखा था कि उसके पास उनकी एक स्पेशल वीडियो है। इसके बाद उस वीडियो को भेज दिया। वीडियो में किसी लड़की के साथ बिजनेसमैन को आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया था। एक वीडियो में बाथरूम में किसी लड़की के साथ भी आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। इसे देखते ही बिजनेसमैन चौंक गए। उन्होंने इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर विरोध किया। इस पर शिवानी नाम की आईडी से धमकी दी गई कि अगर तुरंत एक लाख रुपये नहीं दिए गए तो इन वीडियो को Facebook, Instagram, You Tube, WhatsApp और भी सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपलोड कर दिया जाएगा।

वीडियो को देख ये जानना मुश्किल- असली या नकली

डीप फेक (DeepFake) से बनाई गई अश्लील वीडियो को देखकर कोई भी ये यकीन नहीं कर पाएगा कि वो असली है या नहीं। नोएडा के बिजनेसमैन के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्हें देखकर लगा कि ये कब और कहां का वीडियो है। काफी देर तक हैरान रहे। लेकिन ये डर भी सता रहा था कि जब वो उस वीडियो देखकर खुद असली समझ रहे हैं तो कोई दूसरा कैसे इसे फेक या नकली मानेगा। सोशल मीडिया में उनकी ये वीडियो आ गई तो दोस्तों और समाज के साथ अपने परिवार को क्या सफाई देंगे। इसलिए लगातार मिल रही धमकी की वजह से साइबर क्रिमिनल के बताए दो पेटीएम नंबर पर 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर भी कर दिए। इसके बाद भी बिजनेसमैन के फेसबुक और इंस्टाग्राम फ्रेंड्स को वो वीडियो कुछ दिनों बाद फिर  भेजा जाने लगा। इस बार दूसरी आईडी से ये वीडियो भेजे गए और बिजनेसमैन को फिर से ब्लैकमेल किया जाने लगा। इससे परेशान होकर बिजनेसमैन ने नोएडा पुलिस से शिकायत की। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है डीप फेक (DeepFake)

what is Deep Fake

Deep fake। ये शब्द डीप लर्निंग (Deep Learning) और फेक (Fake) से मिलकर बना है। डीप लर्निंग एक तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर है। जिसकी मदद से फेक वीडियो तैयार किए जाते हैं। इसके जरिए आप किसी भी वीडियो में किसी का भी चेहरा किसी दूसरे से बदल (Replace) सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)  के जरिए ये काम इतनी बारीकी से होती है कि आप और क्या मैं, उस वीडियो को कई बार खुद कंप्यूटर भी डिटेक्ट नहीं कर पाता है। इस तरह की वीडियो एडिटिंग को ही Deep Fake कहा जाता है। इसमें किसी व्यक्ति के व्यवहार और उसके बोलने के अंदाज को भी नकल किया जा सकता है। इसलिए नकली वीडियो भी असली लगता है। जिसे देखकर कोई आसानी से समझ नहीं सकता है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का ये नकली वीडियो हुआ था वायरल

क्या इस वीडियो को देखकर कहीं से भी लग रहा है कि ये नकली है। नहीं ना…तो इसी तरह से डीप फेक वीडियो को देखकर कोई भी इसके नकली होने को नहीं पहचान पाता है। इसी का साइबर क्रिमिनल फायदा उठा रहे हैं।

जानें– डीप फेक के जरिए कैसे लोगों को टारगेट कर रहे हैं साइबर क्रिमिनल

डीप फेक से नकली अश्लील वीडियो बनाकर इन दिनों काफी संख्या में लोगों को टारगेट किया जा रहा है। खासतौर पर वे लोग टारगेट पर हैं जो युवा हैं और उनकी इनकम अच्छी है। अगर ऐसे लोग इंस्टाग्राम पर हैं तो उन्हें किसी लड़की के नाम से प्रोफाइल बनाकर पहले फॉलो किया जाता है। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करने की शुरुआत होती है। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे लोग जो पहले पब या डिस्कोथेक या पूल पार्टियों (Pool Party) में जाते रहे हैं उन लोगों का डेटा साइबर क्रिमिनल ने खरीद लिया है। इसके बाद उनके वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक के जरिए संपर्क करके ब्लैकमेल कर रहे हैं। इसलिए ऐसे किसी भी वीडियो को देखने के बाद उस बारे में अपने परिवार को जानकारी देने के साथ पुलिस को तुरंत सूचना दें। क्योंकि ये साइबर क्रिमिनल परिवार और दोस्तों के बीच आपकी इमेज खराब करने की धमकी देकर ही ब्लैकमेल करते हैं।