क्राइम
CCTV इंस्टॉल करवाते समय करें ये काम, नहीं तो डार्क वेब पर बिक सकती हैं पर्सनल फुटेज
आज कल सुरक्षा और निगरानी के लिए घर और ऑफिस में CCTV कैमरे लगवाना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके इंस्टालेशन और इस्तेमाल के दौरान सावधानी न बरतना आप पर भारी पड़ सकता है। यदि अपराधियों को सीसीटीवी का एक्सेस मिल जाता है, तो वो न सिर्फ आप पर नजर रख सकते हैं बल्कि आपके पर्सनल टाइम को भी कैप्चर कर आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं।
इसके अलावा वे आपके फुटेज को बेच कर सार्वजनिक भी कर सकते हैं। इस तरह के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके लिए साइबर पुलिस (Cyber Police) और विशेषज्ञों ने एक विशेष गाइडलाइन भी जारी की है।
ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
CCTV लगवाते समय न करें ये गलती
अक्सर लोग सीसीटीवी लगवाते समय इसका एक्सेस अपने मोबाइल पर ले लेते हैं, ताकि वे कहीं से भी अपने घर और ऑफिस पर नजर रख सकें। जब वे ऐसा करवाते हैं तो कभी भी इंस्टालर द्वारा ID बनाने के बाद जो पासवर्ड डाला जाता है, उसे कभी भी बदलते नहीं है। ऐसे में आपका इंस्टालर या उनसे पासवर्ड प्राप्त करने वाला कोई भी अनजान व्यक्ति आपके कैमरे के फुटेज को देख सकता है, साथ वे उन्हें रिकॉर्ड और शेयर भी कर सकता है।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
ना करें ये लापरवाही
इस पर साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि जब हम सीसीटीवी लगवाते हैं तो उसका पासवर्ड नहीं बदलते हैं। इसी तरह तकनीकी समस्या आने पर हम सीसीटीवी का पासवर्ड अपने कीसी भी परिचित या पड़ोसी को दे देते हैं और उसे बाद में बदलते भी नहीं है। यह लापरवाही तिजोरी को चोरों के लिए खुला छोड़ने जैसी है। इससे साइबर अपराधी आप के साथ ठगी कर सकते हैं।
WiFi Hack कर किया ब्लैकमेल
बता दें कि हाल ही में भोपाल से ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहां साइबर अपराधियों ने एक महिला का वाईफाई हैक कर उसे ब्लैकमेल किया। मध्य प्रदेश साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, हैकर ने महिला के घर के वाईफाई को हैक कर लिया था, जिससे उसने पहले महिला के घर के कमरों के फोटो व वीडियो निकाले फिर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की गई और आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना बताती है कि आपके घर या ऑफिस में न सिर्फ सीसीटीवी बल्कि वाईफाई भी हैक हो सकता है। जिससे अपराध को अंजाम दिया जा सकता है। इसलिए आपका सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
इसके लिए पहले नागरिक सुरक्षित पासवर्ड बनाएं और उसे सिर्फ अपने पास यानी गोपनीय रखें। यदि आप अपना पासवर्ड किसी से शेयर करते हैं तो उसे तुरंत बदले।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube