Connect with us

क्राइम

New Year पर साइबर अपराधियों ने ठगे 58 हजार, जानें क्या है पूरा मामला

भारी डिस्काउंट का झांसा देकर साइबर ठग लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते हैं किस-किस तरह का डिस्काउंट ऑफर ठगों द्वारा दिया जा रहा है।

Published

on

If you are a victim of online banking fraud here are tips to get your money back.

साइबर अपराधियों ने साल के पहले ही दिन दो लोगों को अपना शिकार बना लिया। इस बार साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। भारी डिस्काउंट का झांसा देकर साइबर ठग लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते हैं किस-किस तरह का डिस्काउंट ऑफर ठगों द्वारा दिया जा रहा है।

पटना की रहने वाली रचना कुमारी से 36,000 और सुभम प्रकाश से 22,000 की ठगी हुई है। ठगों ने रचना को सोना की खरीद पर 20 से 40 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट बताकर एक लिंक भेजा। इसके बाद सारा डाटा लेने के बाद खाते से पैसा निकाल लिया। इसी तरह सुभम प्रकाश भी फ्रॉड के डिस्काउंट को समझ नहीं पाए और ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने डिस्काउंट कूपन का झांसा देकर अकाउंट से पैसे निकाल लिया।

ALSO READ: साइबर सुरक्षा की दिशा में हरियाणा पुलिस ने किया शानदार काम, बंद किए गए 55 लाख से अधिक फोन नंबर

20 से 40 प्रतिशत डिस्काउंट कूपन के नाम पर ठगी

पटना की रहने वाली रचना कुमारी के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। ठगों ने रचना को मोबाइल पर डिस्काउंट का मैसेज किया। रचना ने मोबाइल पर आए मैसेज पर क्लिक किया। जिसके बाद 9917079959 नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा, आप इस लिंक को क्लिक करके मांगे गए सभी डिटेल भेज दीजिए। इसके बाद आपको 20 से 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट कूपन  मिल जाएगा। जो 60 दिन तक के लिए वैलिड रहेगा। रचना ने यहीं किया और इसके तुरंत बाद मोबाइल पर 16000 और 20000 कटने का एसएमएस आया। जिसके बाद उन्होंने 1930 पर कॉल करके साइबर ठगी की जानकारी दी।

आईफोन पर दे रहा था भारी डिस्काउंट

वहीं, दूसरी घटना भी पटना से ही सामने आई है। राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 9 के पास रहने वाले सुभम प्रकाश कुछ दिन से सस्ता आई फोन खोज रहे थे। इसी बीच उन्होंने एक साइट पर अपना कुछ डिटेल भी डाला। सुभम ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह 9 बजे उनके पास 8260731185 से कॉल आया कि आई फोन 15 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। 30 प्रतिशत का डिस्काउंट आपको हमारे साइट से मिल रहा है।

ALSO READ: Cyber Attack: 60 सेकेंड में हुए 16 लाख अटैक, देश में रोजाना मिल रही है 50,000 कॉल, सुरक्षा एजेंसियों ने कर दिया खेल

इसके लिए आप अपने नाम के साथ सभी डिटेल डाल कर भेज दीजिए। इसके बाद आपको एक कूपन दिया जाएगा। उस कूपन को आप किसी भी आई फोन के शो रूम में दिखा कर डिस्काउंट ले सकते हैं। जिसके बाद सुभम प्रकाश के डिटेल भरकर भेजते ही मोबाइल पर 20000 कटने का एसएमएस आया। इसके बाद सुभम प्रकाश ने दोबारा से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन कॉलर का नंबर नहीं लगा, वह समझ गए कि उनके साथ ठगी हुई है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube