Connect with us

क्राइम

Cyber Fraud: PhonePe, Google Pay यूजर्स हो जाएं सावधान, इस तरह से बनाया जा रहा ठगी का शिकार

Published

on

Cyber Fraud: PhonePe, Google Pay यूजर्स हो जाएं सावधान, इस तरह से बनाया जा रहा ठगी का शिकार

साइबर फ्रॉड द्वारा इन दिनों Bank KYC, PAN Scam के माध्यम से करोड़ों लोगों के साथ ठगी हो चुकी है। वहीं, मार्केट में  एक नए तरह का Online Bank Fraud सामने आया है।  जिसमें साइबर अपराधी जानबूझकर अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते है।  इसके बाद Bank Account हैक कर लिया जाता है।

ALSO READ:  ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR  

मार्केट में आया नए तरह का फ्रॉड

जालसाज पहले तो Google Pay या PhonePe के माध्यम से आपके अकाउंट में पैसे भेजते है। इसके बाद कॉल करके पैसे वापस भेजने को कहते हैं। अनुरोध करते है कि यह पैसे गलती से चले गए। व्यक्ति इंसानियत दिखाते हुए Google Pay या PhonePe नंबर पर तुरंत राशि वापस डाल देते हैं, जिसके बाद आप Hacking का शिकार हो जाते है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

साइबर ठगी का नया तरीका

साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक, यह एक तरह का मालवेयर है, जिसमें पहले आपको जानबूझकर कुछ पैसे भेजे जाते हैं और फिर गलती से Transfer होने की बात कहकर पैसे वापस करने की बात कही जाती है। इसके बाद जैसे ही आप पैसे वापस भेजते हैं, तो आपका Online Digital Payment Platform Account हैक हो जाता है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

एक ईमानदार व्यक्ति उनकी बातों में फंसकर छोटी राशि को तुरंत चुका देते हैं। हालांकि, यह जाल एक साजिश के तहत बिछाया गया है। एक बार जब आप पैसे ट्रांसफर करते है, तो आपका खाता हैक हो जाता है और पूरा Account खाली हो जाता है। आपके सारे पैसे जालसाज चुरा लेते है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading