क्राइम
Net Banking Block होने से बचाने का झांसा देकर एक लाख की ठगी
Cyber Criminals ने साइबर फ्रॉड से बचाने का झांसा देकर एक महिला से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। Cyber Criminals ने बैंक कर्मी बताकर Pan Card Update कराने का झांसा दिया और Link भेज कर जालसाजी कर ली। तो आइए हम बताते हैं की साइबर क्रिमिनल अब Cyber Fraud से बचाने के नाम पर फ्रॉड कर रहे हैं।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
दिल्ली की रहने वाली एक महिला का Noida के एक बैंक शाखा में खाता है। इस महिला के पास कुछ दिन पहले एक SMS आया जिसमें बताया गया कि बैंक की तरफ से Cyber Fraud रोकने की मुहिम के तहत यह Message किया गया है। इस मैसेज में साइबर फ्रॉड से बचने के तरह-तरह के तरीके और Tips बताए गए। इस मैसेज में खासतौर पर Net Banking को ब्लॉक होने से बचाने के नाम पर साइबर फ्रॉड की जानकारी दी गई और Message के नीचे एक लिंक भी दिया गया।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
महिला ने जब नेट बैंकिंग को Block होने से बचाने के लिए मैसेज में दिए गए PAN Card को अपडेट कराने के लिए लिंक पर Click किया तो उनका Mobile Hack हो गया। इसके बाद कई बार में उनके खाते से एक लाखों रुपए निकल गए। अब इस मामले की शिकायत महिला ने Noida Commissionerate Police से की है और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube