Connect with us

क्राइम

जयपुर: जोधपुर में साइबर ठगों की गैंग का भंडाफोड़, 28 ATM, 16 चेकबुक, 6 पासबुक के साथ 3 शातिर गिरफ्तार 07 सितंबर शनिवार 2024-25

Published

on

जयपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले की महामंदिर पुलिस ने शनिवार को साबइर ठगों की एक गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना भी पुलिस के हाथ लगा है. इनके खिलाफ चार स्टेट में साइबर ठगी के प्रकरण सामने आए है. अभियुक्तों के पास से दिल्ली पासिंग नंबर की कार, 28 एटीएम कार्ड, 16 चेकबुक और 6 पासबुक डायरियां भी बरामद हुई है. पकड़े गए अभियुक्तों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश कर अभिरक्षा में लिया गया है. महामंदिर पुलिस गहनता से इसकी जांच कर रही है.

मुखबिर की सूचना पर प्रथम पोल से गिरफ्तारी:
पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महामंदिर पुलिस की तरफ से प्रथम पोल महामंदिर से साइबर ठगों की गैंग को पकड़ा गया. एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह राठौड़, एसीपी पूर्व आईपीएस अभिषेक अंदासु, महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल के सुपरविजन में गठित टीम ने दबिश देकर तीन लोगों को पकड़ा. पुलिस ने घटनास्थल से 28 एटीएम कार्ड, 16 चेकबुक, 6 पासबुक डायरियों के साथ एक दिल्ली पासिंग नंबर की कार को बरामद किया है

ALSO READ: ‘Cyber Safe Uttar Pradesh’ से जुड़ें: 17 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ में FCRF का कार्यक्रम अटेंड करें

इन्हें किया गया गिरफ्तार
महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि इसमें खाबड़ा खुर्द ओसियां का दिनेश पुत्र गोरधन जाट, पाली रोड विद्यानगर भगत की कोठी निवासी धीरज पुत्र रामलाल गौड़ एवं फलोदी जिले के जैसला भोजासर निवासी सुनील पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है.

अलग-अलग प्रदेशों में केस दर्ज:
पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ चार साइबर ठगी के प्रकरण अब तक सामने आए है. जिसमें बैंगलुरु, हैदराबाद, नाडियाल, आंध्रप्रदेश तेलंगाना शामिल है. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि इसमें ओसियां खाबड़ा खुद्र निवासी दिनेश जाट सरगना है. यह लोग इंडियन करेंसी को यूएसडीटी में कनवर्ट करते थे और फिर साइबर ठगी करते थे. सारा काम ऑनलाइन ही होता था.

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading