क्राइम
कोरोना वैक्सीन के नाम पर वरिष्ठ लोगों से साइबर ठगी, आधार और ओटीपी मांग हो रही है जालसाजी, रहें अलर्ट
नई दिल्ली: आमजनों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। फिलहाल 60 सालों से ऊपर के लोग और गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। इस बीच वैक्सीन के नाम पर वरिष्ठ लोगों को साथ ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अधिकारी बनकर लोगों के साथ बात कर रहे हैं। वह लोगों को बताते हैं कि वे टीकाकरण के लिए चुने गए हैं। वह इसके नाम उनसे निजी जानकारी जैसे कि आधार नंबर, ओटीपी प्राप्त करते हैं और उनके बैंक अकाउंट को खाली कर दे रहे हैं।
एक वरिष्ठ साइबर अधिकारी के अनुसार,जालसाज वरिष्ठ नागरिकों को कॉल करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उन्हें कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए चुना गया है। इसकी पुष्टि करने के लिए उन्हें आधार नंबर साझा करना होगा। आधार नंबर साझा करने के बाद उन्हें एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होता है। इसे शेयर करते ही लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ा दिए जा रहे हैं।
सरकार ने भी किया सचेत
सरकार ने भी ऐसे धोखेबाजों को लेकर लोगों को सचेत किया। पीआइबी फैक्स चेक ने ट्वीट करके कहा है कि ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया से होने का दावा करने वाले कुछ जालसाज वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन आवंटन के लिए अपने आधार और ओटीपी की पुष्टि करने के लिए फोन कर रहे हैं। ऐसे टेली कॉलर्स को कभी भी ओटीपी और व्यक्तिगत विवरण शेयर न करें।
पुलिस ने भी चेताया
पुलिस अधिकारियों ने भी लोगों को इसे लेकर अगाह किया है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी को किसी अनजान व्यक्ति का फोन आता है जो आपकी व्यक्तिगत या बैंक से जुड़ी जानकारी मांगता है, तो कृपया स्थानीय पुलिस या साइबर पुलिस को सूचित करें, जो मामले की जांच करेगी। लाभार्थी कोविन पोर्टल के माध्यम से वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
ऐसे कराएं बुकिंग
टीका लगवाने के लिए इच्छुक लोगों को खुद अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आप खुद कोविन 2.0 पोर्टल (CO-Win 2.0 portal) पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आरोग्य सेतु ऐप के जरिये कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो सकता है। सीधे वेबसाइट COWIN.GOV.IN पर जाकर वैक्सीन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
Follow The420.in on Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram, YouTube & Telegram