Connect with us

क्राइम

गाजियाबाद के Cyber Criminals ने अमेरिका के 500 लोगों से ठग लिए 200 करोड़

Published

on

गाजियाबाद के Cyber Criminals ने अमेरिका के 500 लोगों से ठग लिए 200 करोड़

गाजियाबाद में बैठे Cyber Criminals ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के 500 से अधिक लोगों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी कर ली। यह क्रिमिनल American  को ईमेल भेजकर उनके कंप्यूटर में Virus डाल देते थे और बाद में कंप्यूटर को ठीक करने का झांसा देकर Cyber Fraud को अंजाम देते थे। गाजियाबाद पुलिस ने इस गिरोह के 9 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया है।

ALSO READ: Cyber Crime क्या हैं? कितने प्रकार के होते है Cyber Crime

आठवीं और दसवीं पास Cyber Criminals ने की जालसाजी

देश के अलग-अलग शहरों के रहने वाले 9 युवकों ने 11 गैंग बनाया और गाजियाबाद में रहकर एक Office को किराए पर लिया और वहां ठगी का Call Centre चलाने लगे।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आठवीं और दसवीं पास है। यह आरोपी Computer के जानकार है और इनमें से कई लोग फराटे दार अंग्रेजी भी बोलते हैं। इस गैंग के क्रिमिनल अमेरिका के नागरिकों के कंप्यूटर में Virus डाल देते थे और वहां के लोगों से अंग्रेजी में बात करते थे। इसके बाद इसे ठीक करने के नाम पर कंप्यूटर को Remote पर ले लेते थे और वहां से उनकी बैंक खाते आदि की डिटेल निकालकर रकम Transfer कर देते थे।

ALSO READ: UP Cyber पुलिस को क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर अरबों की साइबर ठगी में मिला चाइना कनेक्शन, चीनी नागरिक संग इन देशों में पहुंचाया जा रहा ठगी कर पैसा

पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने स्वीकार किया है कि   इन लोगों ने 500 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया है।

ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

इस तरह Cyber Criminals करते थे जालसाजी

ठगी करने वाले गिरोह के साइबर क्रिमिनल  अमेरिकी नागरिकों का Data जुटआते थे और फिर ईमेल या Link उनके पास भेजते थे। जब अमेरिकी नागरिक लिंक पर Click करते थे तो कंप्यूटर के कई Application डिलीट हो जाते थे और कंप्यूटर धीमा हो जाता था इसके कुछ देर बाद Virtual Number से फोन कर कंप्यूटर या लैपटॉप को ठीक करने का झांसा देते थे और इस दौरान Remote App के जरिए उनके कंप्यूटर को खुद ऑपरेट करते थे। इसी दौरान उनकी बैंक खातों की Details और अन्य जानकारी जुटा लेते थे और रकम  खातों में ट्रांसफर कर देते थे।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading