Connect with us

क्राइम

आगरा में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, नौकरी, मसाज, स्पा के नाम लोगों को ठगता था ‘हैलो गैंग’

Published

on

call

आगरा: (Cyber Crime News) आगरा पुलिस (Agra Police) और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के एक गांव में छापा मारकर ‘हैलो गैंग’ के 8 साइबर ठगों को उनके सरगना समेत दबोच लिया। वहीं, मौके से गैंग के चार सदस्य भागने में कामयाब रहे। पुलिस को उनकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार यह गैंग ऑनलाइन मसाज, पार्लर, स्पा सेंटर कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी बनाने के साथ-साथ अखबारों में नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगता था।

8 से ज्यादा राज्यों में करोड़ों की कर चुके हैं ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन साइबर ठगों ने उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र में करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए हैलो गैंग का सरगना सुनील मझटीला गांव का निवासी है। गिरोह ऑनलाइन ऑफर देकर अपने जाल में फंसाने के बाद लोगों को ठगा करता था। ये लोग मसाज पार्लर सर्विसेज, स्पा सर्विसेज, फ्रेंडशिप क्लब, पर्सनल लोन, वर्क फ्रॉम होम का पार्ट टाइम जॉब, सरकारी योजना, रिवॉर्ड पॉइंट को कैश कराने के नाम पर लोगों को अपने चंगुल में फंसाते थे। इसके बाद वे उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रुपये ट्रांसफर कर लेते थे।

गैंग के सभी मेंबर की थी अलग-अलग क्राइम की जिम्मेदारी

आगरा पुलिस की गिरफ्त में आए साइबर क्राइम हैलो गैंग के 8 आरोपी

पुलिस को गैंग के 11 सदस्यों की जानकारी मिली थी। इसके पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में आठ लोग पकड़े गए। बाकी चकमा देकर भाग गए। गिरफ्तार हुए गैंग के सदस्यों में सचिन, सतीश, सनी, दयानंद, सुनील, श्रीकिशन और देव किशन हैं। ये सभी गांव मझटीला के रहने वाले हैं। फरार होने वालों में चंद्रपाल, दिनेश, अमिताभ और उमेश शामिल हैं। पुलिस के अनुसार प्रेम सिंह ( पीपी) मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमैन आदि की नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था। वहीं, दयानंद वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों से ठगी करता था। इसके अलावा सुनील स्पा सर्विसेज के नाम पर लोगों को चूना लगाता था। इनके पास से एक लैपटाप, 23 मोबाइल फोन और 14 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

400 रुपये की छोटी रकम से 10 हजार रुपये तक ठगते थे

ये गैंग कम से कम 400 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की ठगी करता था। दरअसल, कई लोगों को फोन पर ही मसाज पार्लर की सुविधा दिलाने के नाम पर या फिर लड़कियों से फ्रेंडशिप कराने के नाम पर 400 रुपये से ठगना शुरू करते थे। ऐसे में ठगी के शिकार हुए काफी संख्या में लोग तो पुलिस से शिकायत भी नहीं करते थे। इसके अलावा ये खासतौर पर गुजरात के लोगों से ठगी करने के लिए गुजराती में बात करते थे। ताकी कस्टमर को शक ना हो।