Connect with us

क्राइम

मोबाइल हैक कर रिश्तेदारों को भेजा न्यूड फोटो, फिर मांगे दो लाख

Published

on

cyber criminals are morphing image into nude video to blackmail innocent women

आज के दौर में लोगों के लिए उनका मोबाइल उनकी जान से भी ज्यादा प्यारा और कीमती होता है। क्योंकि उसमें उनकी फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट आदि कई चीजें होती हैं। वहीं, एक मीडल क्लास व्यक्ति के लिए इसकी कीमत भी काफी मायने रखती हैं। ऐसे में क्या होगा जब आपके फोन को हैक कर लिया जाए और आपकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर आपसे पैसे वसूले जाएं।

जी हां, ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा से सामने आया है। जहां साइबर अपराधियों ने एक कुरियर कंपनी में कार्यरत युवक के मोबाइल को हैक (Mobile Hacking) कर लिया।

ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

इसके बाद उन्होंने उस युवक से रुपयों की मांग की। जब युवक ने रुपये नहीं दिए तो उन्होंने उसके अश्लील फोटो बनाकर उसके परिचित और रिश्तेदारों को भेज दिए। उन्होंने इस बार युवक से 2 लाख रुपये की मांग की। साथ ही पैसे ना देने पर फोटो को विदेशी न्यूज एजेंसी को भेजने की धमकी दी। ये सभी कॉल बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) के नाम से किए जा रहे थे।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

फोटो को बनाया न्यूड

पीड़ित ने शाहगंज थाने में इसपर मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल थाना क्षेत्र का पीड़ित युवक एक कुरियर कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि साइबर अपराधियों ने उसके मोबाइल को हैक कर लिया। उसमें सेव उसके सभी दस्तावेज जैसे आधार, पैन कार्ड और फोटो ले लिए। इसके बाद उसे पैसे मांगे, जब नहीं दिए तो उसने एक फोटो को दूसरी फोटो से जोड़कर उसे अश्लील बना दिया। पहले तो उन्होंने सिर्फ तीन हजार रुपये की मांग की थी। लेकिन बाद में उसने 50 हजार रुपये मांगे। पैसे ना देने पर उन्होंने रिश्तेदारों और परिचितों को युवक की अश्लील फोटो भेज दी।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

साइबर सेल की ली जा रही मदद

बताया जा रहा है कि इसी साल 21 अप्रैल से पीड़ित से पाकिस्तान और बांग्लादेश के नंबर से इंटरनेट कॉलिंग (Internet Calling) कर दो लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। आरोपियों ने कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वे उसके अश्लील फोटो विदेशी एजेंसी को दे देंगे। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने इस पर बताया कि चौथ मांगने, धमकी और आईटी एक्ट (IT Act) में मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद ली जा रही है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

Video Call से बन रहे शिकार

बता दें कि साइबर अपराधियों ने ठगी करने का अब एक नया तरीका निकाल लिया है वे अब वीडियो कॉल के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। वो फेसबुक पर लोगों से दोस्ती करते हैं फिर उनसे वीडियो कॉल पर बातें करते हैं। इस दौरान वीडियो में एक युवती दिखती है। जो बात करने वाले को बातों ही बातों में न्यूड करा लेती हैं। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करते हैं। फिर उसकी फोटो वायरल कर देते हैं। इसी तरह के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading