Connect with us

क्राइम

लखनऊ के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक पिज्जा के लिए देने पड़े 10 हजार, जानिए क्यों

Published

on

pizza fraud cyber crime

Cyber Crime News

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पिज्जा मंगाना काफी महंगा पड़ा। साइबर क्रिमिनल ने ऐसा किया कि इंजीनियर को पिज्जा भी नहीं मिला और उन्हें करीब 10 हजार रुपये भी चुकाने पड़ गए। अब इंजीनियर ने इस मामले में लखनऊ के एक थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। लखनऊ के आलमबाग में रहने वाले मनीष HCL में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 15 दिसंबर को उन्होंने लंच के दौरान दोस्तों के लिए पिज़्जा का ऑर्डर किया। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कराने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाला। उस नंबर पर कॉल की तो वो बिजी था। थोड़ी देर बाद मनीष के पास किसी और नंबर से कॉल आई। किसी अंजान व्यक्ति ने खुद को डोमिनोज पिज्जा का कर्मचारी बताया और मनीष से उनका ऑर्डर पूछा। इंजीनियर मनीष ने 891 रुपये वाले कॉम्बौ पैके का ऑर्डर किया। इसके बाद साइबर क्रिमिनल ने पिज्जा की पेमेंट करने के लिए मनीष को एक लिंक भेजा। मनीष ने लिंक को ओपन कर उसमें अपने कार्ड की डिटेल डाली और 891 रुपये की पेमेंट की। इसके कुछ देर बाद ही मनीष को एक मैसेज मिला। जिसे देखने पर पता चला कि उनके खाते से 9999 रुपये निकल चुके हैं।

OTP नहीं बताया फिर भी पैसे निकल गए

मनीष का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ अपना OTP शेयर नहीं किया। इनका कहना है कि लिंक पर डिटेल भरने के बाद उनके खाते को ही हैक कर लिया गया। इसके बाद उसमें मौजूद सभी पैसे निकाल लिए गए। इस मामले में उन्होंने लखनऊ में साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मनीष ने गूगल से किसी फर्जी नंबर पर कॉल की थी और जो लिंक उन्होने भुगतान के लिए खोला था वह एक फर्जी था। इसलिए कभी भी किसी के भेजे क्यूआर कोड या लिंक पर क्लिक कर कोई पेमेंट नहीं करें। इसके बजाय अथॉराइज्ड वेबसाइट पर जाकर ही कोई पेमेंट करें।