क्राइम
प्रयागराज में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला, समलैंगिक (Gay) बनकर लोगों को ठगने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
प्रयागराज : लोगों को चूना लगाने के लिए साइबर ठग रोज नए नए हथकंडे अपनाते हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। समलैंगिक ( गे ) बनकर झूंसी निवासी प्रॉपर्टी डीलर के खाते से लाखों रुपये उड़ान का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खाते से में 1.52 लाख रुपये फ्रीज कर लिए और करीब 1.32 लाख रुपये वापस कराए। इसके अलावा ठगी के रुपयों से खरीदी गई बाइक समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी कथित तौर पर सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से अविवाहित और तलाकशुदा लोगों से ठगी करता था। उसके पास से रूपये भी बरामद हुए हैं और आनलाइन ठगी वाले खाते के सीज करा दिया गया है ।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार आरोपी शख्स ने भुक्तभोगी प्रॉपर्टी डीलर के साथ आनलाइन धोखाधड़ी करके 3,63,849 रुपये की ऑनलाइन ठगी की। मामला दर्ज करके जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। वह सोशल नेटवर्किंग के विभिन्न होमोसेक्सुअल ( गे ) साइट रोमियो एप के माध्यम से से अविवाहित और तलाकशुदा लोगो की प्रोफाइल को खोजकर उनकी पूरी जानकारी एकत्र करता था। इसका इस्तेमाल वह वाट्सएप चैटिंग और कॉलिंग के लिए करता था, ताकि वह आसानी से पकड़ा न जा सके।
पुलिस के अनुसार इसके बाद आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनके घर आने जाने लगता था। फिर वह उनसे बैंक से संबंधित जानकारी प्राप्त करता था और यूपीआई जनरेट करके लाखों रुपयों की ठगी करता था। वह ऑनलाइन सामान भी खरीदता था। पुलिस ने उसके पास से एक सिम कार्ड, स्मार्ट फोन, बाइक, ब्लूटूथ स्पीकर, की बोर्ड तीन हजार नगद, एक पासबुक भी बरामद की हैं। सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद से गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कई अन्य लोगों को भी चूना लगाने की बात कबूली है, लेकिन फिलहाल एक ही भुक्तभोगी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।