Connect with us

Trending

Cyber Crime News : Facebook पर लड़कियों को कर रहे ब्लैकमेल, कानपुर की लड़की को क्यों देने पड़े पिता के खाते से 1.4 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

Published

on

facebook

Cyber Crime News : साइबर क्राइम की दुनिया अब रिश्तों में भी दरार डालने लगी है। पति-पत्नी के बीच तो नाराजगी होना आम है लेकिन साइबर क्रिमिनल ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं जिससे बेटी और पिता के रिश्ते में भी खटास आने लगी है। ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है। जिसमें फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद लड़की से युवक पर्सनल चैट करने लगा।

इमोशनल बातें कर लड़की से मांगी पर्सनल फोटो

आरोपी युवक पर्सनल चैट के दौरान लड़की का भरोसा जीत लिया। दरअसल, युवक लड़की की हमेशा तारीफ करता रहता था। उसके पसंद का ख्याल रखता था। इसके बाद उसे किसी तरह की परेशानी होने पर हमेशा साथ देने की बात कहकर इमोशनल जाल में फंसा लिया। इस तरह आरोपी युवक के ट्रैप में आकर लड़की ने उसे अपनी पर्सनल फोटो भेज दी। इन्हीं पर्सनल फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर युवक ब्लैकमेल करने लगा। रुपये की डिमांड करने पर लड़की मजबूर होकर अपने पिता के एटीएम कार्ड की डिटेल उस आरोपी को दे दी।

पिता को 1.4 लाख निकलने का मिला SMS

लड़की को ब्लैकमेल करते हुए आरोपी युवक ने एटीएम कार्ड और पासवर्ड पूछ लिया। इसके बाद आरोपी युवक ने खाते से 1.4 लाख रुपये निकाल लिए। लड़की ने कुछ घंटे बाद खाते से पैसे निकलने का मैसेज देखा तो दंग रह गए। उन्हें मामला कुछ समझ में नहीं आया। उन्होंने पुलिस में शिकायत की तब जांच में ये बात सामने आई। इस घटना से युवती के पिता काफी नाराज हुए। लेकिन बाद में ब्लैकमेलिंग की शिकार होने की बात जानकर पिता और पुलिस ने लड़की को सोशल मीडिया पर इमोशनल ट्रैप में नहीं फंसने की सलाह देकर समझाया।

ये भी पढ़ें : Facebook पर अधूरी मोहब्बत वाले प्रोफाइल से रहें सावधान, ऐसे करते हैं ब्लैकमेल

ऐसे हुई थी घटना

कानपुर की रहने वाली लड़की की कुछ महीने पहले ही उत्कर्ष उपाध्याय नामक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे से काफी इमोशनल बातें करने लगे थे। इस बीच, युवक ने लड़की से पर्सनल फोटो मांग ली। इमोशनल ट्रैप में आई लड़की भी समझ नहीं पाई। इसके बाद युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। फोटो को सोशल मीडिया पर ना डालने के एवज में पहले 1 लाख रुपये मांगे। लड़की ने कुछ पैसे देखकर उसे शांत रहने को कहा। इस पर आरोपी युवक परिवार के लोगों को भी फोटो भेजने की धमकी देने लगा। जिसके बाद आखिरकार लड़की अपने पिता के डेबिट कार्ड की डिटेल बताने को मजबूर हो गई थी। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें
  • फेसबुक पर अपने प्रोफाइल को लॉक रखें। फ्रेंड लिस्ट को भी Everyone ना रखें
  • इमोशन वाले मैसेज को कभी फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर ना करें
  • कोई भी शख्स आपको ब्लैकमेल करे तो डरें नहीं, परिजन और पुलिस को बताएं