क्राइम
Cyber Crime In Jharkhand: जमशेदपुर में राष्ट्रपति के नाम पर ठगी की कोशिश, बाल-बाल बचे ये बीजेपी नेता
झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) से साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। इस बार ठगी लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu ) के नाम का इस्तेमाल किया गया है। साइबर अपराधियों के गिरोह ने राष्ट्रपति के नाम पर पहले एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया और फिर लोगों से पैसों की मांग की। गौरतलब है कि जमशेदपुर निवासी बीजेपी नेता मेराज अहमद (Meraj Ahmad) इसका शिकार होने से बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को साइबर ठगों ने मेराज अहमद के 4-5 दोस्तों से वॉट्सऐप पर मैसेज के जरिए पैसे मांगे।
साइबर ठगी का प्रयास
दरअसल, बीजेपी नेता ने राष्ट्रपति के नाम पर बनाए गए एक फेसबुक ग्रुप को Like किया था। इसी ग्रुप पर उन्होंने राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी थी। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम से उन्हें एक मैसेज आया कि ‘मैं फेसबुक ज्यादा नहीं चलाती हूं, इसलिए अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए।’ मेराज ने तुरंत उन्हें नंबर दे दिया। उसके बाद ठगों ने उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल कर लिया। वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ने के लिए मेराज से एक ओटीपी पूछा गया जो उन्होंने ठगों को बता दिया। इसके बाद धीरे-धीरे मेराज अहमद के दोस्तों के पास फोन जाने लगा। उनसे पैसे मांगे गए जबकि उन्होंने किसी को भी फोन नहीं किया था।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
साइबर क्राइम (Cyber Crime) की चर्चा
बीजेपी नेता मेराज अहमद को उनके साथियों ने इस बात की जानकारी दी। इससे मेराज को पता चल गया था कि वे ठगी का शिकार होने जा रहे हैं। इससे पहले ठगों को उनके काम में सफलता मिलती मेराज ने तुरंत वॉट्सऐप अकाउंट को डिलीट कर दिया। साथ ही पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। मेराज ने इस पर बताया कि उन्हें किसी भी तरह की कोई आर्थिक क्षति नहीं पहुंची है।
गौरतलब है कि झारखंड का जामताड़ा जिला हमेशा से ही साइबर ठगी के मामलों में कुख्यात रहा है लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह देखा जा रहा है कि जमशेदपुर साइबर ठगी का बड़ा हब बनता जा रहा है। यहां अलग-अलग तरीकों से साइबर ठग लोगों को अपना निशाना बनाते हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube