Connect with us

क्राइम

Cyber Crime: फेसबुक पर लड़की बन की दोस्ती, फिर वॉट्सऐप कर लिया हैक, अब ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख

Published

on

नोएडा: Cyber Crime का एक नया ट्रेंड सामने आया है। फेसबुक पर लड़की बनकर दोस्ती करने वाला गैंग अब वॉट्सऐप हैक कर ब्लैकमेलिंग करने लगा है। हाल में ही नोेएडा के इंजीनियर को ब्लैकमेल करने का मामला आया है। ये गैंग नोएडा में रहने वाले एक इंजीनियर को ब्लैकमेल करते हुए 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है। पैसे नहीं देने पर इंजीनियर के परिवार को धमकी दे रहा है। जिससे परेशान होकर अब इंजीनियर ने नोएडा में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फेसबुक पर मोनिका राजपूत बन की दोस्ती, फिर किया वॉट्सऐप हैक

इसी फोटो को फेसबुक प्रोफाइल पर लगा की दोस्ती, फिर ब्लैकमेल

पीड़ित मूलरूप से बिजनौर के नजीबाबाद के रहने वाले हैं। वह नोएडा में बिजली विभाग में इंजीनियर हैं। पुलिस ने बताया कि पिछले 14 अक्टूबर को फेसबुक पर मोनिका राजपूत नाम की लड़की के नाम से पहले मैसेज आया। उसने पहले थोड़ी बात की। फिर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। इसके बाद उसने किसी लड़की की फर्जी फोटो के साथ इंजीनियर की फोटो लगाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हालांकि, जब फोन पर बात की तो आरोपी लड़की नहीं बल्कि कोई लड़का था। यही नहीं, आरोपी ने इंजीनियर का वॉट्सऐप हैक कर उनके रिश्तेदारों और दोस्तों का नंबर ले लिया। इसके बाद ब्लैकमेल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये मांगने लगा। पैसे नहीं देने पर इंजीनियर के परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस वजह से इंजीनियर मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। आरोपी फोन कर धमकी दे रहा है कि अगर 5 लाख रुपये नहीं दिए तो ऑफिस में भी बदनामी कर देगा। जिसके बाद नौकरी भी चली जाएगी। क्योंकि उसके पास अब ऑफिस, परिवार और रिश्तेदार सभी के फोन नंबर आ चुके हैं। उन नंबरों पर फोटो भेजकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है।

बिजनौर से साइबर क्रिमिनल का कनेक्शन, बच्चों को भी दी धमकी

मोनिका राजपूत नाम से फेसबुक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक का कनेक्शन यूपी के बिजनौर से हो सकता है। क्योंकि वह धमकी देकर बिजनौर में पैसे देने के लिए बुला रहा है। इसके अलावा किसी लोकल अखबार में इंजीनियर की फोटो को छपवाकर ब्लैकमेल करने की धमकी दे रहा है। जिससे परेशान इंजीनियर ने साइबर क्राइम मुख्यालय में शिकायत की थी। अब नोएडा सेक्टर-20 थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Cyber Crime Safety Tips

  • फेसबुक पर किसी अंजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार ना करें
  • अगर कोई लड़की दोस्ती करना चाहती है तो पहले उसका प्रोफाइल चेक करें
  • अपने फेसबुक प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें और फ्रेंडलिस्ट को भी ल़ॉक करें
  • साइबर क्रिमिनल बातों में उलझाकर आपका फोन या वॉट्सऐप हैक कर लेते हैं
  • इसलिए पर्सनल फोटो को कभी फोन में सेव ना रखें और ना ही ओटीपी शेयर करें
  • कभी कोई ब्लैकमेल करें तो उसकी बातों में नहीं आए और पुलिस को जरूर बताएं
Continue Reading