Trending
दुनिया में डिफेंस में डील करने वाली नोएडा की आईटी कंपनी का ईमेल हैक, 50 करोड़ की ठगी
नोएडा : डिफेंस में डील करने वाली नोएडा की एक मल्टीनैशनल कंपनी की ईमेल आईडी हैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ईमेल आईडी हैक करने वाले ने डिफेंस डील में गड़बड़ी कर कंपनी को करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। नोएडा की इस कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट ने साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
INDIAN NAVY, INDIAN ARMY, CISF, CRPF जैसी सुरक्षा एजेंसियों से डील करती है कंपनी
नोएडा के सेक्टर-39 थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टीनैशनल कंपनी Elcom Innovation की भारत की कई सुरक्षा एजेंसियों से डील है। ये कंपनी INDIAN NAVY, INDIAN ARMY, CISF, CRPF, NDRF और भी कई एजेंसियों के लिए सुरक्षा से संबंधित सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी तैयार करती है। इसके अलावा ये कंपनी दुनिया के कई देशों के लिए भी काम करती है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट का आरोप है कि ऑफिशियल ईमेल आईडी को फरवरी 2020 में ही हैक कर लिया था। इस ईमेल आईडी को कंपनी के सबसे सीनियर रैंक के कुछ ही अधिकारी यूज करते हैं। इसलिए इस ईमेल में कंपनी के सबसे सीक्रेट डेटा भी मौजूद थे। जिसके जरिए कंपनी की बीडिंग (नीलामी) में भी गड़बडी की गई। इस वजह से कंपनी को 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान होने का अंदाजा है। फिलहाल, नोएडा पुलिस इस मामले में साइबर क्राइम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।