Connect with us

क्राइम

Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर महिला से 15.54 लाख की ठगी, ऐसे करें बचाव

Published

on

Cyber Crime: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर युवती से 14 लाख ठगे, कहीं आप भी न हो जाए शिकार

नागपुर: साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी से डबल कमाई का झांसा देकर एक महिला से 15.54 लाख की ठगी की है। आरोपी के खिलाफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज किया गया। 43 वर्षीय महिला, जिनके साथ 1 अक्टूबर 2022 से 22 सितंबर 2023 के बीच यह घटना हुई। पीड़िता का कहना है कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश का बता कर साइबर ठगों ने उन्हें कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उनसे कहा गया कि, पहले कम रुपए में क्रिप्टो करेंसी खरीदो और बाद में डबल रुपए में उसे बेच दो। झांसे में आकर महिला ने बताए गए वेब पेज पर ऑनलाइन अकाउंट खोले।

ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ

किप्टो करेंसी-15.54 लाख की ठगी

जानकारी के मुताबिक महिला को किप्टो करेंसी में निवेश के नाम 1 जनवरी को मोबाइल नंबर पर मैसेज आया जिसमें निवेश के तरीके आदि के बारे में बताया गया था। लगातार मिल रही जानकारी के झांसे में आकर महिला ने निवेश करने का फैसला किया। उन्हें व्हाट्सएप पर htt://btrlexchange.com/signup?r_id=BT2324 लिंक भेजा गया। इसके बाद www.btrlexchange.com http://coinwift.exchange/signing,in वेब पेज पर एकाउंट ओपने करके निवेश करने के लिए कहा गया।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

इसके बाद पीड़िता ने 22 सितंबर 2023 तक धीरे-धीरे इसमें कुल 15.54 लाख रुपए का निवेश किया, लेकिन जब उन्हें कोई लाभ नहीं मिला, तब रुपये वापस मांगे, तो ठगों ने टालमटोल जवाब दिया। पीड़िता को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने शिकायत किया, लेकिन लंबे समय तक चली जांच के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।

ALSO READ : All India Pregnant Job : बिहार में महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर ठगी की कहानी उड़ा देगी होश

सावधानी ऐसे बरतें

– क्रिप्टो वॉलेट के पासवर्ड को किसी से शेयर न करें। पासवर्ड को थोड़ा जटिल रखें।

– डबल ऑथेन्टिकेशन इस्तेमाल करें। यानि अपने पासवर्ड को दो स्तरीय बनाएं।

– एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।

– अवैध वेबसाइटों से खुद का बचाव करें। क्योंकि कुछ अक्षर या अंक बदलकर सही वेबसाइटों के नाम पर जालसाज गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading