Connect with us

क्राइम

Covid वैक्सीन आ गई लेकिन CoWin ऐप बना साइबर ठगी करने वालों को रोकने की वैक्सीन कब? ऐसी ठगी से रहें अलर्ट!

Published

on

Covid-19 vaccine registration Fraud: कोविड-19 महामारी (Corona Pandemic) से जुझ रहे लाखों-करोड़ों लोगों के लिए जहां कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) एक उम्मीद की किरण लेकर आई है, वहीं इस अवसर का Cyber Criminal भी फायदा उठाने के लिए सक्रिय हो गए हैं. चूंकि इन दिनों ज्यादाकर काम ऑनलाइन होता है, इसलिए वैक्सीनेशन का फायदा उठाने के लिए कुछ साइबर फ्रॉड (Online Fraud) करने वालों ने भी अपना जाल फैलना शुरू कर दिया है. दरअसल, कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए को-विन ऐप (CoWin App) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। ऐसे में साइबर क्रिमनल लोगों को कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन (Registration for Covid Vaccine) के लिए फर्जी ऐप बनाकर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। 

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल ने इस जालसाजी को लेकर अलर्ट किया है। इसके लिए पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, पुलिस ने लोगों को सूचित किया है कि कोरोना वैक्सीन ऐप के लिए किसी अंजान नंबर से कोरोना वैक्सीन को लेकर आए फोन पर अलर्ट रहें। क्योंकि रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपका आधार कार्ड का नंबर मांगेंगे, फिर कहेंगे कि आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी का नंबर हमें बताएं। इससे वैक्सीन के लिए आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और जल्द ही आपको वैक्सीन मिल जाएगी.

CoWin App Fraud का शिकार होने से ऐसे बचे !

पुलिस ने कहा है कि गूगल प्लेस्टोर पर इन दिनों कोविन ऐप (CoWin App) के नाम से कई ऐप आ गए हैं। ऐसे में आपको सही ऐप डाउनलोड करते समय अर्लट रहना होगा। क्योंकि गलत ऐप डाउनलोड करते ही आपकी पर्सनल जानकारियां साइबर क्रिमिनल के पास पहुंच जाएंगी। और ऐसे में आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।

  • वैक्सीन के लिए CoWin App पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर फोन आए तो अलर्ट हो जाएं
  • फोन करने वाले बहाना बनाकर वेरिफिकेशन के नाम पर ओटीपी मांगते हैं
  • कोई भी बैंक या सरकारी संस्थान कभी बैंक अकाउंट, ओटीपी नहीं मांगता है. 
  • इसलिए फोन पर बात करते हुए सजग रहें और जानकारी शेयर ना करें

क्या है CO-WIN app?

सरकार ने कोरोना के टीकाकरण के लिए CoWin App तैयार किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स खुद को वैक्सीन के लिए रजिस्टर नहीं करेंगे. क्योंकि इन लोगों का डाटा सरकार के पास पहले से ही मौजूद है. इन लोगों के डाटा कोविड-19 वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क यानी CoWINऐप (COVID-19 Vaccine Intelligence Network) पर मौजूद है. इसी ऐप के जरिये सरकार देश के 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करेगी.