Connect with us

क्राइम

Greater Noida में पंडित बनकर घुसा चीनी घुसपैठिया, 9 महीनों बाद किया गया अरेस्ट

Published

on

Greater Noida में पंडित बनकर घुसा चीनी घुसपैठिया, 9 महीनों बाद किया गया अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (STF) ने एक चीनी घुसपैठिया को गिरफ्तार किया है। यह ग्रेटर नोएडा में काफी समय से अपना नाम बदलकर रह रहा था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी का असली नाम बैग हाउजे है, जो आदि शर्मा (पंडित) के नाम से ग्रेटर नोएडा में रह रहा था। इतना ही नहीं आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) आदि भी बरामद हुआ है। इस मामले में एसटीएफ, पुलिस और अन्य गुप्तचर एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हुई हैं। पुलिस को संदेश है कि कहीं वह भारत में जासूसी करने के इरादे से तो नहीं आया था।

ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ

आदर्श शर्मा नाम से बरामद हुई आईडी

यूपी एसटीए (UP STF) के एसएसपी कुलदीप नारायण (SSP Kuldeep Narayan) ने इस पर बताया कि एक सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने चीनी नागरिक बैग हाउजे को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जांच के दौरान उसके पास से आदि शर्मा के नाम से फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए है। आरोपी ग्रेटर नोएडा में फर्जी नाम से रह रहा था और मोबाइल की चीनी कंपनी OPPO में काम करता था।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

जानें चीनी घुसपैठ कैसे पहुंचा ग्रेटर नोएडा

जांच के दौरान यह सामने आया है कि वह अक्टूबर साल 2022 में भारत में आया था। चाइना के लिए आरोपी को पोर्ट किया गया था। उसके बाद वह चाइना से नेपाल का टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa)  लेकर नेपाल (Nepal) पहुंचा। वहां से घूमकर वह बस के मार्ग से गोरखपुर बॉर्डर (Gorakhpur Border) होते हुए भारत में घुस आया और ग्रेटर नोएडा में वह अवैध रूप से रहने लगा।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

कैसे हुआ मामले का खुलासा

उन्होंने बताया कि यूपी एसटीएफ ने 23 जून को एक ऐसे गैंग का बड़ा खुलासा किया था जोकि फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) समेत कई अन्य फेक आईडी बनाता है। ये लोग नाइजीरियन और चीन के नागरिकों का भी पासपोर्ट बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को यह बताया कि उन्होंने कई चीनी और नाइजीरियन नागरिकों के लिए भी फर्जी पासपोर्ट बनाए हैं। जांच के दौरान पुलिस को एक चीनी नागरिक का यानी आदर्श शर्मा के बारे में पता चला जिसका फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाया गया था। इस सूचना के आधार पर गुरुवार को जांच के बाद चीनी नागरिक बैग हाउजे को पुलिस ने धर दबोचा। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

 

Continue Reading