Connect with us

क्राइम

सीमा से हटकर भारतीय प्रतिष्ठानों को टारगेट कर रहा चीन, 200 गुणा बढ़े चीनी Cyber Attack

Published

on

सीमा से हटकर भारतीय प्रतिष्ठानों को टारगेट कर रहा चीन, 200 गुणा बढ़े चीनी Cyber Attack

डोकलाम और गलवान में चीनी सेना की भारतीय सैनिकों से हुई झड़प के बाद उसे अपनी औकात का अंदाजा लगा गया है। इसी के बाद चीनी ने बॉर्डर पर टक्कर लेने की जगह साइबर अटैक करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं चीन भारतीय सेना की रक्षा तैयारियों को नजर बनाये हुए है। इसके साथ ही देश के प्रतिष्ठानों पर एक दो नहीं बल्कि 43 हजार से ज्यादा साइबर अटैक कर चुका है। इसका खुलासा हाल ही में एक रिपोर्ट में किया गया है।

दरअसल, हाल ही में साइबर थ्रेट पर नजर रखने वाली इंडिया फ्यूचर फाउंडेशन ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें दावा किया गया है कि गलवान घटना के बाद देश में संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर चीन से करीब 40 हजार 300 बार साइबर अटैक किया गया है।

इतना ही नहीं गलवान के बाद साइबर हमलों में 200 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इनमें मुख्य रूप से चीन के टारगेट पर भारतीय रक्षा सेक्टर, आईटी, बैंकिग, रेलवे और पावर है। इन सेक्टरों चीन द्वारा सबसे ज्यादा साइबर हमले हुए हैं। जो सोची समझी साजिश के तहत किये गये हैं। जिसका सीधा मकसद देश की डिफेंस और इंफ्रास्ट्रचर से जुड़ी जानकारियों को चोरी करना है। रिपोर्ट की मानें तो साइबर हमला चीन का हाईटेक वार है।

ALSO READ: ड्रैगन की चाल! बॉर्डर पर तनाव के बीच चीनी Hackers ने अगस्त से मार्च के बीच लद्दाख में पावर ग्रीड को बनाया निशाना: रिपोर्ट

चीन के निशाने पर लद्दाख पावर ग्रिड, साइबर अटैक में चीन का हाथ

कुछ समय पहले ही लद्दाख स्थित पावर ग्रिड पर साइबर अटैक किया गया है। इसका दावा अमेरिकन साइबर सिक्योरिटी रिकार्डेड फ्यूचन ने किया है। साथ ही फर्म ने कहा कि सह हमले चीनी हैकर्स द्वारा जानकारी जुटाने के लिए किये गये हैं। इसके पीछे चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का हाथ है। जो भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में भी साइबर हमलें करा रही है।

इस वजह से चीन के टारगेट पर है भारत

जानकारों की मानें तो भारत की रक्षा तैयारियों को लेकर चीन लगातार परेशान हो रहा है। इसकी वजह फ्रांस से लेकर अमेरिका से भारत में आये ताकतवर अपाचे, चिनूक, हेलीकॉप्टर आना है। इतना ही नहीं डेवलपमेंट ऑरगेनाइजेशन डीआरडीओ की तरफ से लगातार मिसाइलों की टेस्टिंग जारी है। इसी ने चीन की चिंता को बढ़ा दिया है।

ALSO READ: ऑनलाइन लोन स्कीम के जरिये भारतीयों को शिकार बनाने वालों पर नेपाल में कार्रवाई, 117 लोग गिरफ्तार, चीनी नागरिक है सरगना

यही वजह है कि पिछले कुछ ही महीनों में चीन द्वारा भारत पर हजारों साइबर हमलें किये गये हैं। वह डिफेंस से लेकर रक्षा से जुड़ी दूसरी एजेंसियों से डाटा चोरी का प्रयास कर रहे हैं। ताकि वह भारत द्वारा की जा चीजों का पता लगा सकें।

वहीं साइबर थ्रेट रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल यानि नवंबर 2021 में देश में रक्षा के साथ साथ सेंसटिव इंस्टालेशन से जुड़े 11 कंप्यूटर को हैकर्स ने हैक कर लिया था। इसमें दिल्ली के भी दो कंप्यूटर हैक किये गये थे। इतना ही नहीं इसी तरह की 63 वेब एप्लीकेशंस की जानकारी भी सामने आई है जो लगातार कंप्यूटरों को हैक करने की कोशिश के लिए एक्टिव की गई थी।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading