Cyber Crime
एकता कपूर के नाम पर नोएडा के चाइल्ड आर्टिस्ट से ठगी, सीरियल ‘खुशी की तलाश’ में रोल दिलाने का झांसा
अब साइबर क्रिमिनल फिल्म और सीरियल डायरेक्टर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इनके निशाने पर देश के चाइल्ड आर्टिस्ट (Child Artist) और सीरियल व फिल्मों के लिए स्ट्रगल करने वाले आर्टिस्ट हैं। अभी हाल में दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के मशूहर चाइल्ड आर्टिस्ट तेजस्वी शर्मा (Tejashvi sharma) को साइबर ठगों ने स्टार प्लस ( Star Plus) के आने वाले सीरियल में रोल दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद बालाजी टेलीफिल्मस (Balaji Telefilms) के फर्जी लेटरहेड पर टोकन नंबर और टिन आर्टिस्ट नंबर भेजकर 81 हजार रुपये ठग लिए।
साइबर क्रिमिनल दिल्ली से जल्द ही मुंबई भेजने के लिए एयर टिकट और सिक्योरिटी मनी के एवज में फिर से रुपये मांगने लगे। तब इनपर शक हुआ। अब इस मामले में चाइल्ड आर्टिस्ट की मां ने नोएडा के एक थाने में साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
India’s Talent-2019 शो का फाइनलिस्ट रहा है तेजस्वी शर्मा
साइबर क्राइम की घटना चाइल्ड आर्टिस्ट 11 वर्षीय तेजस्वी शर्मा की मां शालू शर्मा के साथ हुई। ये परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-73 में रहते हैं। मां शालू शर्मा ने बताया कि तेजस्वी अच्छी एक्टिंग के साथ हिपहॉप डांसर भी है। वो 2019 के नेशनल हिपहॉप डांस में सिल्वर मेडल जीता था और Zee TV के India’s Talent शो में फाइनलिस्ट रहा था। अभी फिलहाल बालाजी टेलीफिल्मस् के दिल्ली स्थित एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। लॉकडाउन से पहले कई टीवी सीरियल में रोल के लिए ऑडिशन भी दिए थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से कोई ऑफर नहीं आया था।
‘खुशी की तलाश’ में आर्टिस्ट को दिया गम
शालू शर्मा ने बताया कि अक्टूबर में अचानक उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बालाजी टेलीफिल्मस का कास्टिंग डायरेक्टर करन शर्मा बताया। उसने कहा कि आपके बेटे का बालाजी टेलीफिल्मस की तरफ से बनाए जाने वाले सीरियल ‘खुशी की तलाश’ के लिए सेलेक्शन हो गया। ये सीरियल स्टार प्लस पर आएगा। इसके लिए आपको बधाई। ये सुनकर शालू काफी खुश हुईं। इसके बाद करन शर्मा ने रजिस्ट्रेशन और टिन आर्टिस्ट नंबर की बुकिंग के नाम पर अलग-अलग तरीके से कुल 83 हजार रुपये ले लिए। इस दौरान साइबर क्रिमिनल ने उन्हें आर्टिस्ट नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर फाइनल होने का लेटर भी जारी कर दिया।
शक जताया तो भेजा एकता कपूर के नाम से ईमेल
Ekta kapoor के नाम से भेजा गया ईमेल15 अक्टूबर से सीरियल की शूटिंग में शामिल होने का लेटर भेज दिया। इस दौरान शालू शर्मा ने थोड़ा शक जताया तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) के नाम से एक ईमेल भी भेजा। जिसमें लिखा था कि 17 अक्टूबर को आपकी ज्वाइनिंग है। 15 अक्टूबर को एयर टिकट भी मिल जाएगा। इसके बाद शालू शर्मा को पूरा भरोसा हो गया था। लेकिन 15 अक्टूबर के बाद उन्हें कोई एयर टिकट नहीं मिला और कथित कॉस्टिंग डायरेक्टर करन शर्मा का नंबर भी बंद मिला तब शालू शर्मा को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने किसी तरह से एकता कपूर का ईमेल पता लगाकर इसकी सूचना दी। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने नोएडा सेक्टर-49 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।
ऐसे फंसा रहे हैं जाल में, रहें सावधान
- साइबर क्रिमिनल किसी ऑडिशन के दौरान की लिस्ट ले लेते हैं
- इस लिस्ट से उन्हें आर्टिस्ट के नंबर और पते की जानकारी होती है
- बालाजी टेलीफिल्म्स के फर्जी लेटर भेजकर जीत लेते हैं भरोसा
- किसी को शक होता है तो एकता कपूर के नाम से भेजते हैं फर्जी ईमेल
- टिन आर्टिस्ट नंबर व रजिस्ट्रेशन के नाम पर कर रहे हैं ठगी
- इस तरह की कोई कॉल या ईमेल आने पर पहले वेरिफाई जरूर करें
- कोई भी संस्था फोन या ईमेल करके पैसे नहीं मांगता, इसलिए रहें अलर्ट