FSSAI Case: सीबीआई ने कंपनी के सीनियर मैनेजर के परिसर से 1.42 करोड़ रुपये कैश किया जब्त

Titiksha Srivastav
By Titiksha Srivastav - Assistant Editor
3 Min Read

FSSAI (Food Safety and Standard Authority Of India) केस से जुड़े मामले में CBI ने रिलायबल एनालिटिकल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक हर्षल चौगुले के परिसर से 1.42 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के सहायक निदेशक की गिरफ्तारी के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को कार्रवाई की। CBI ने सोमवार को FSSAI के सहायक निदेशक अमोल जगताप, निजी प्रयोगशाला के निदेशक विकास भारद्वाज और कंपनी के एक अन्य व्यक्ति को मुंबई में गिरफ्तार किया था।

ALSO READ: Join Future Crime Research Foundation’s Webinar on ‘AML (Money Laundering), CFT (Terror Financing) & Regulatory Compliances’.

CBI को मिले सोने के बिस्किट समेत आपत्तिजनक दस्तावेज
CBI ने हर्षल चौगुले के परिसर में तलाशी के दौरान दो सोने के बिस्कुट, एक लैपटॉप और आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए। सीबीआई के मुताबिक चौगुले को कंपनी के लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए जगताप को कथित तौर पर 1.20 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को आरोपियों के आवास में ली गई तलाशी के दौरान 37.3 लाख रुपये नकद, लगभग 45 ग्राम सोना और अलग-अलग अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। सीबीआई के मुताबिक मंगलवार की कार्रवाई के बाद विभिन्न तलाशी के दौरान सीबीआई ने सोना और सोने के बिस्कुट सहित करीब 1.8 करोड़ रुपये नकदी बरामद किए। सीबीआई को जब रिश्चत की शिकायत मिली, तो मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम तैयार की गई। इस दौरान जगताप को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने सभी को आठ मई तक रिमांड में लिया है।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

क्या है एफएसएसएआई (FSSAI)
एफएसएसएआई केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली एक संस्था है। जो खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता मानकों की निगरानी की देखरेख करता है। वहीं, रिलायबल एनालिटिकल कंपनी एफएसएसएआई द्वारा अधिसूचित रासायनिक प्रयोगशालाओं की एक श्रृंखला चलाती है। कंपनी में एफएसएसएआई द्वारा भेजे गए नमूनों का विश्लेषण किया जाता है।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Stay Connected