क्राइम
बिहार से गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स का पाकिस्तान कनेक्शन, पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट
बिहार से गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) के पाकिस्तान कनेक्शन सामने आए हैं। बिहार पुलिस के साथ-साथ अब एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड(ATS) समेत और एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही है और कई अहम व गोपनीय जानकारी पुलिस को मिली है। गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तानी शख्स से लगातार संपर्क में था।
आईए जानते हैं पूरे मामले को
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार को पांच साइबर अपराधियों(Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है। इन साइबर क्रिमिनल्स के पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आए हैं। गिरोह के सरगना मणिभूषण राम का कराची में बैठे एक व्यक्ति से सीधा संपर्क सामने आया है। पिछले महीने उससे खास नंबर पर पांच-सात मिनट तक बातचीत के प्रमाण भी मिले हैं। इसकी सूचना के बाद आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) के अधिकारियों ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की। इसके बाद सभी को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास मिले 11 मोबाइल और एक लैपटाप की जांच चल रही है। सभी Mobile की Call Details निकाली जा रही है। जिला पुलिस इन बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। शुरुआती जांच में पता चला कि साइबर क्रिमिनल्स नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसों की अवैध निकासी की जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा एक करोड़ से ज्यादा की अवैध निकासी के प्रमाण मिले हैं। अलग-अलग 31 बैंक खातों से रुपये की हेराफेरी की गई है।
गिरोह के बैंक खाते बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल में भी हैं। सभी संबंधित खातों को फ्रिज करने के लिए बैंक प्रबंधकों को पत्र लिखा गया है। वॉट्सऐप कॉल के बारे में पता लगाने में जुटी पुलिस गिरोह के सरगना मणिभूषण ने करांची में एक व्यक्ति से वॉट्सऐप कॉल (WhatsApp Call) पर बात की है। पुलिस पता लगा रही है कि पाकिस्तान में किस तरह के लोगों से मणिभूषण के संबंध हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube