क्राइम
Online Dating के दौरान न करें ये गलतियां, हो सकते हैं स्कैम का शिकार, इन सावधानियों का रखें ध्यान
पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) का चलन बढ़ा है। डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) के बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन डेटिंग और रोमांस स्कैम (Online Dating and Romance Scam) की घटनाएं भी बढ़ी हैं। 2021 में इंटरपोल (Interpol) ने अपने 194 सदस्य देशों को एक नोटिस जारी किया। इन देशों में भारत भी शामिल है। इसमें डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) से संबंधित स्कैम (Scam) के खिलाफ चेतावनी दी गई है और यूजर्स (Users) को ऑनलाइन रिलेशनशिप (Online Relationship) को लेकर सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा है।
ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) के लिए लोग ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स (Online Dating Apps) के अलावा कभी-कभी सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल भी करते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इन प्लेटफॉर्म्स (Platforms) पर स्कैम्स (Scams) को किस तरह से अंजाम दिया जाता है, तो हम आपको बता दें कि धोखाधड़ी करने वाले इंसान पहले सामने वाले व्यक्ति से बातचीत शुरू करता। वह उसे रीझाने के लिए काफ वक्त तक प्यार से बात करता रहता है।
ठगी के लिए अपनाते हैं ये रास्ता
इसके बाद धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति (Scamster) आपको किसी आकर्षक स्कीम (Exciting Offer Scheme) में अप्लाई करने के लिए कहता। इसकी मदद से वह सामने वाले व्यक्ति को ठगता है। इसके अलावा वह अपनी किसी झूठी समस्या का हवाला देकर पैसे मांगता है। फिर अचानक एक दिन वह संपर्क खत्म कर लेता है। ऐसा वह अकाउंट खाली करने या ठगने के बाद करता है।
ऐसे भी करते हैं ठगी
ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) में टेक्स्टिंग के साथ-साथ और भी कई तरह से आपको फंसाया जा सकता है। एक तरीका वायर ट्रांसफर कंपनी (Wire Transfer Company) के जरिए कैश वायर (Cash Wire) करना है। इसके अलावा गिफ्ट कार्ड्स (Gift Cards) भेजना और रीलोडेबल डेबिट कार्ड्स (Reloadable Debit Cards) का इस्तेमाल का भी बेधड़क इस्तेमाल होता है। इनकी मदद से स्कैमर्स डेटिंग (Scamers Dating) के नाम पर अपने पार्टनर को ठगते हैं।
बचाव का तरीका
अगर आप सोच रहे हैं कि इस तरह के स्कैम्स से बचने के लिए क्या कर सकते हैं तो हम बताते हैं कि आपको किन बतों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप किसी को ऑनलाइन डेट कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार को इस बारे में बता दें क्योंकि उनकी उनकी नजर काफी तेज होती है। साथ ही, अपने पार्टनर के डिटेल्स को एक बार सोशल मीडिया पर क्रॉस-चेक जरूर कर लें। आखिरी बात, अपने पार्टनर से अगर आप केवल ऑनलाइन ही मिले हैं, उनसे गिफ्ट कार्ड्स और ऑनलाइन पेमेंट्स लेने से साफ मना कर दें। कोशिश करें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भी आपकी प्रोफाइल्स प्राइवेट ही हों क्योंकि उस प्लेटफॉर्म को भी चोर एक माध्यम बनाकर इस्तेमाल करते हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube